Yes Bank ने एफडी की इंटरेस्ट रेट्स में किया बदलाव, जानिए नई दरों पर कितना मिल सकेगा फायदा?

वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त ब्याज मिलना जारी रहेगा. वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7 दिन से 10 वर्ष तक तक की अवधि के लिए 3.75 से 7.25 फीसदी के बीच ब्याज दर निर्धारित है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2021 10:34 PM
an image

Yes Bank Chnaged interest rstes : अगर आप येस बैंक के ग्राहक हैं, तो आपके लिए एक बहुत ही जरूरी खबर है. वह यह कि निजी क्षेत्र के येस बैंक ने अभी हाल फिलहाल में फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर मिलने वाली ब्याज दरों में बदलाव किए हैं. इस बैंक में कम से कम 10,000 रुपये जमा और 7 दिन से 10 साल तक के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खाता खोला जा सकता है. नई दरें पिछले 5 अगस्त से लागू हो चुकी हैं.

कितने समय के एफडी पर कितना ब्याज

  • अगर आप येस बैंक में 7 से 14 दिनों के फिक्स्ड डिपॉजिट करते हैं, तो आपको 3.25 फीसदी का ब्याज मिलेगा. इसके बाद 15 से 45 दिनों के लिए 3.50 फीसदी और 46 से 90 दिनों के लिए 4 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है.

  • येस बैंक में 3 महीने से 6 महीने से कम के टर्म डिपॉजिट पर 4.50 फीसदी और 6 महीने से 9 महीने से कम के लिए 5 फीसदी के ब्याज का ऑफर दिया जा रहा है.

  • इसके साथ ही, 9 महीने से एक साल से कम की अवधि के एफडी पर 5.25 फीसदी और 1 वर्ष से 18 महीनों से कम की अवधि के लिए 5.75 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है.

  • इतना ही नहीं, 18 महीने से 3 वर्ष से कम के टर्म डिपॉजिट के लिए 6 फीसदी और 3 वर्ष से 5 वर्ष से कम की अवधि के लिए 6.25 फीसदी ब्याज मिल रहा है.

  • इससे आगे 5 से 10 साल से कम के लॉन्ग टर्म डिपॉजिट के लिए 6.50 फीसदी का ब्याज मिलेगा.

  • वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त ब्याज मिलना जारी रहेगा. वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7 दिन से 10 वर्ष तक तक की अवधि के लिए 3.75 से 7.25 फीसदी के बीच ब्याज दर निर्धारित है.

Also Read: PNB ने 7 दिन से 10 साल तक की एफडी रेट में किया बदलाव, बुजुर्गों को मिलेगा विशेष फायदा, जानिए कैसे?

मैच्योरिटी से पहले एफडी निकालने पर लगेगा जुर्माना

अगर एक फिक्स्ड डिपॉजिट मैच्योरिटी से पहले निकाला या बंद किया जाता है, तो इस पर पेनल्टी चुकानी पड़ सकती है. यह 181 दिन या इससे कम पर नहीं लगेगी. अगर 182 दिन और इससे अधिक पर 0.50 फीसदी जुर्माने का भुगतान करना होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version