Yes Bank Share Price: Yes Bank में जापानी निवेश की बड़ी डील: SMBC ने 20% हिस्सेदारी खरीदी, शेयरों में 8.7% की छलांग

Yes Bank Share Price: भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) Yes Bank में अपनी हिस्सेदारी का बड़ा हिस्सा बेचने जा रहा है. SBI वर्तमान में Yes Bank में लगभग 24% की हिस्सेदारी रखता है, लेकिन अब वह इसमें से 13.19% हिस्सेदारी SMBC को सौंप देगा.

By Abhishek Pandey | May 12, 2025 10:20 AM
an image

Yes Bank Share Price: सोमवार, 12 मई को बीएसई पर Yes Bank के शेयरों में जोरदार उछाल देखा गया. शुरुआती कारोबार में शेयर 8.7% चढ़कर ₹21.74 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. यह तेजी उस बड़े सौदे के बाद आई है जिसमें जापान की दिग्गज फाइनेंशियल कंपनी Sumitomo Mitsui Banking Corp (SMBC) ने Yes Bank में 20% इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए डील साइन की है. यह अधिग्रहण ₹13,483 करोड़ में किया गया है, जिससे Yes Bank का मूल्यांकन करीब ₹67,411 करोड़ तक पहुंच गया है. SMBC ने ₹21.5 प्रति शेयर की दर से हिस्सेदारी खरीदने पर सहमति जताई है.

SBI बेचेगा अपनी हिस्सेदारी

इस सौदे के तहत, भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) Yes Bank में अपनी हिस्सेदारी का बड़ा हिस्सा बेचने जा रहा है. SBI वर्तमान में Yes Bank में लगभग 24% की हिस्सेदारी रखता है, लेकिन अब वह इसमें से 13.19% हिस्सेदारी SMBC को सौंप देगा. इससे SBI की हिस्सेदारी घटकर लगभग 10.81% रह जाएगी. यह बदलाव Yes Bank में स्वामित्व की दिशा में बड़ा मोड़ साबित हो सकता है, क्योंकि SMBC के पास भविष्य में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल करने का रास्ता खुल सकता है.

निवेशकों का भरोसा लौटा

इस डील से बाजार में Yes Bank को लेकर सकारात्मक माहौल बन गया है. निवेशकों को उम्मीद है कि SMBC जैसी वैश्विक बैंकिंग कंपनी के आने से बैंक की गवर्नेंस, फंडिंग और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्किंग मजबूत होगी. विश्लेषकों के अनुसार, यह डील न केवल बैंक की वित्तीय स्थिति को बेहतर बनाएगी, बल्कि इसके प्रबंधन में भी स्थिरता और पारदर्शिता लाने में मदद करेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version