Yes Bnak Share Price: Yes Bank के शेयरों में जबरदस्त उछाल, SBI की हिस्सेदारी खरीदने जापानी दिग्गज SMBC की दिलचस्पी

Yes Bnak Share Price: इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, SMBC और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के वरिष्ठ अधिकारी हाल ही में मुंबई में मिले थे. बैठक का मकसद SBI की हिस्सेदारी को SMBC को बेचने के संभावित सौदे की शर्तों को अंतिम रूप देना था. SBI फिलहाल Yes Bank में 24% हिस्सेदारी का मालिक है.

By Abhishek Pandey | May 6, 2025 10:12 AM
an image

Yes Bnak Share Price: मंगलवार को निजी क्षेत्र के प्रमुख ऋणदाता Yes Bank के शेयरों में तेज़ी देखने को मिली. सुबह के सत्र में बैंक का शेयर 8.5% तक उछल कर ₹19.24 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया. यह उछाल उस रिपोर्ट के बाद देखने को मिला, जिसमें दावा किया गया कि जापान की बड़ी वित्तीय संस्था सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC), Yes Bank में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है.

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, SMBC और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के वरिष्ठ अधिकारी हाल ही में मुंबई में मिले थे. बैठक का मकसद SBI की हिस्सेदारी को SMBC को बेचने के संभावित सौदे की शर्तों को अंतिम रूप देना था. SBI फिलहाल Yes Bank में 24% हिस्सेदारी का मालिक है, जो उसने 2020 में Yes Bank संकट के दौरान बचाव योजना के तहत ली थी.

सूत्रों के मुताबिक, SMBC की दिलचस्पी रणनीतिक हिस्सेदारी खरीदने में है और वह Yes Bank में लंबी अवधि के निवेशक के रूप में देखी जा रही है. यह कदम न सिर्फ Yes Bank के लिए फायदेमंद हो सकता है, बल्कि भारत में SMBC की मौजूदगी को भी मजबूत कर सकता है.

SBI बेच सकता है आंशिक हिस्सेदारी

SBI पहले ही संकेत दे चुका है कि वह समय आने पर Yes Bank से धीरे-धीरे बाहर निकलने की योजना बना रहा है. बैंक के चेयरमैन दिनेश खारा ने पहले कहा था कि SBI, नियामकीय प्रतिबद्धताओं के अनुसार, समय के साथ अपनी हिस्सेदारी कम करेगा. SMBC से डील इस दिशा में पहला बड़ा कदम हो सकता है.

निवेशकों में बढ़ा भरोसा

SMBC जैसे वैश्विक खिलाड़ी की दिलचस्पी के चलते निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह सौदा तय होता है, तो इससे Yes Bank की वित्तीय स्थिति और ब्रांड छवि दोनों को मजबूती मिलेगी. साथ ही, बैंक को नए तकनीकी और प्रबंधन दृष्टिकोण भी मिल सकते हैं. फिलहाल, सौदे को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन बाजार में हलचल और बढ़ते शेयर भाव इस बात का संकेत हैं कि निवेशक संभावित डील को लेकर उत्साहित हैं.

Also Read : सेन्सेक्स-निफ्टी में हल्की तेजी, कंपनियों के तिमाही नतीजों पर भी नजरें

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version