Zakir Hussain Net Worth: भारतीय संगीत के महान तबला वादक और प्रसिद्ध संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया है. उन्हें दिल से जुड़ी गंभीर बीमारियों के चलते अमेरिका के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी मैनेजर निर्मला बच्चानी ने बताया कि उन्हें सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Zakir Hussain, 73, has died in San Francisco hospital, his family confirms.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 16, 2024
READ: https://t.co/5NZ5BWnSQN
(File Photo) #ZakirHussain pic.twitter.com/kpw5D0wHg9
संगीत में योगदान और सम्मान
जाकिर हुसैन ने अपनी अद्भुत तबला वादन शैली से भारत और दुनिया भर में अपनी खास पहचान बनाई. उन्होंने अपने पिता और मशहूर तबला वादक अल्लाह रक्खा से प्रेरणा ली और उनके पदचिह्नों पर चलते हुए एक बड़ा मुकाम हासिल किया. उन्हें 1988 में पद्म श्री 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया.
जाकिर हुसैन ने अपने संगीत करियर में पांच ग्रैमी पुरस्कार जीते. इनमें से तीन पुरस्कार उन्हें 2024 में 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में मिले. इसके अलावा उन्होंने 12 फिल्मों में भी काम किया और भारतीय शास्त्रीय संगीत को एक वैश्विक मंच पर पहुंचाया.
Also Read: Success Story: बिहार में जन्मे, बचपन में कबाड़ बेचा और फिर खड़ी की करोड़ों की कंपनी
जाकिर हुसैन की निजी जिंदगी
जाकिर हुसैन ने अपनी मैनेजर एंटोनिया मिनिकोला से शादी की थी जो एक कथक डांसर और टीचर थीं. इस दंपति की दो बेटियां हैं अनिसा और इसाबेला. अनिसा ने UCLA से पढ़ाई की है और वे फिल्म निर्माण के क्षेत्र में काम कर रही हैं जबकि इसाबेला मैनहट्टन में डांस सीख रही हैं.
हुसैन के परिवार में उनके दो भाई तौफीक कुरैशी (पर्क्युशनिस्ट) और फैज़ल कुरैशी (तबला वादक) और दो बहनें खुर्शीद और रजिया थीं. दुर्भाग्यवश रजिया का निधन 2000 में एक सर्जरी के दौरान हुआ.
जाकिर हुसैन की नेटवर्थ
जाकिर हुसैन ने अपने करियर में न केवल ख्याति बल्कि आर्थिक सफलता भी पाई है . रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कुल संपत्ति लगभग 5-6 करोड़ रुपये है. हुसैन अपने एक कॉन्सर्ट के लिए 5 से 10 लाख रुपये चार्ज करते हैं. हालांकि दिलचस्प बात यह है कि अपनी पहली परफॉर्मेंस के लिए उन्हें सिर्फ 5 रुपये मिले थे.
Also Read: Aadhaar Card Update: बढ़ गई आधार कार्ड अपडेट कराने की अंतिम तारीख, मौका हाथ से न जाने दें
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड