IIT के बाद है लाखों रुपए की सैलरी, लेकिन कहां और कैसे लें एडमिशन, फिलहाल 17385 सीटें खाली, देखें लिस्ट
IIT Admission: 4 साल के बीटेक कोर्स के लिए आईआईटी को बेस्ट संस्थान माना जाता है. हर इंजीनियरिंग स्टूडेंट कभी न कभी यहां से पढ़ाई करने का सपना जरूर देखता है. आईआईटी से इंजीनियरिंग करने के बाद बेस्ट कंपनी में नौकरी हासिल करने का मौका रहता है.
By Bimla Kumari | October 12, 2023 11:08 AM
IIT Admission: हमारे देश में इंजीनियरिंग की पढ़ाई को एक अलग ही दर्जा प्राप्त है. जो छात्र अपनी 12वीं की पढ़ाई करने के बाद इंजीनियरिंग में एडमिशन लेता है तो उसका अलग ही बात होती है. 4 साल के बीटेक कोर्स के लिए आईआईटी को बेस्ट संस्थान माना जाता है. हर इंजीनियरिंग स्टूडेंट कभी न कभी यहां से पढ़ाई करने का सपना जरूर देखता है. आईआईटी से इंजीनियरिंग करने के बाद बेस्ट कंपनी में नौकरी हासिल करने का मौका रहता है. आईआईटी से पासआउट स्टूडेंट्स का सैलरी पैकेज भी बेहद शानदार होता है.
बताएं आपको कि देश के अलग-अलग राज्यों में कुल 23 आईआईटी कॉलेज हैं. इनमें एडमिशन मिलना आसान नहीं होता है. आईआईटी में एडमिशन के लिए दुनिया की दूसरी सबसे कठिन परीक्षा होती है. हर साल लाखों युवा जेईई परीक्षा देते हैं. इनमें से कुछ हजार छात्र ही आईआईटी से इंजीनियरिंग करने का सपना पूरा कर पाते हैं. जानिए देश के किस आईआईटी में सबसे ज्यादा सीटें खाली हैं
17 हजार से ज्यादा सीटों के लिए होगी परीक्षा
जेईई परीक्षा 2 चरणों में होती है- जेईई मेंस और जेईई एडवांस्ड (JEE Exam 2024). दोनों परीक्षाओं में अच्छे मार्क्स के साथ पास होने वाले स्टूडेंट्स को JoSAA काउंसलिंग में शामिल किया जाता है (JoSAA Counselling). जिसके बाद तय होता है कि किसको, किस आईआईटी में एडिमिशन मिलेगा. देश के 23 आईआईटी में फिलहाल 17385 सीटें खाली हैं.