Best BTech Branch CS: कंप्यूटर साइंस का ब्रांच
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग का काफी फेमस ब्रांच है. इस कोर्स को करने के बाद एक-से-एक नौकरी के ऑप्शन मिलते हैं. इस ब्रांच में सॉफ्टवेयर, एआई और डाटा साइंस, साइबर सुरक्षा और कंप्यूटर नेवटर्क के बारे में पढ़ाया जाता है. सीएस की पढ़ाई करने के बाद आप भारत से लेकर विदेश तक कहीं भी अच्छी सैलरी पर काम कर सकते हैं.
CS Career Options: कंप्यूटर साइंस में करियर ऑप्शन
एआई इंजीनियर (AI Engineers)
डाटा साइंटिस्ट (Data Scientist)
साइबर एक्सपर्ट (Cyber Expert)
सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer)
Best BTech Branch IT: आईटी ब्रांच
आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) बीटेक का अच्छा और उभरता हुआ ब्रांच माना जाता है. इस ब्रांच में क्लाउड कंप्यूटिंग, डाटाबेस प्रबंधन, वेब डेवलपमेंट और सॉफ्टवेयर नेटवर्किंग के बारे में पढ़ाया जाता है. ये भी CS जैसा ब्रांच है लेकिन इस ब्रांच में कंप्यूटर सिस्टम के प्रयोग और प्रबंधन पर अधिक बल दिया जाता है.
IT Career Options: आईटी में करियर ऑप्शन
सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट (Software Development)
क्लाउड कंप्यूटिंग (Cloud Computing)
एआई (Artificial Intelligence)
CS VS IT: सीएस या आईटी कौन है बेहतर?
कंप्यूटर साइंस हो या आईटी, दोनों ही टेक्नोलॉजी से जुड़ा बीटेक ब्रांच (Best BTech Branch) है. हालांकि, कौन सा कोर्स चुनें इसके लिए आपकी दिलचस्पी, विषय का इंटरेस्ट आदि बातों पर ध्यान देना होगा. अगर आपकी दिलचस्पी कोडिंग और सॉफ्टवेयर आदि में है तो आप सीएस का ब्रांच चुनें. वहीं अगर आपकी रुचि कंप्यूटर के प्रबंधन, नेटवर्क आदि में है तो आप आईटी सेक्टर चुनें.
CS VS IT Salary: सीएस और आईटी में कितनी सैलरी मिलती है?
सीएस और आईटी में सैलरी, फ्रेशर, अनुभव और स्थान (शहर और देश) के आधार पर अलग-अलग हो सकती है. हालांकि, दोनों ही ब्रांच में फ्रेशर को 4-15 लाख रुपये प्रति वर्ष मिलती है. वहीं अनुभवी व्यक्ति को 10 लाख रुपये प्रति वर्ष या उससे अधिक मिलते हैं. ये एक अनुमानित डाटा है.
यह भी पढ़ें- Petrochemical VS Petroleum Engineering: पेट्रोकेमिकल या पेट्रोलियम इंजीनियरिंग, दोनों में क्या है अंतर? कौन सा है बेहतर जानिए