ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने आर्थिक रुप से कमजोर छात्राओं के लिए एक स्कॉलरशिप शुरू किया है. यह स्कॉलरशिप उन छात्राओं के लिए शुरू किया गया है जो बीबीए, बीसीए और बीएमएस अंडरग्रेजुएट मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों का पढ़ाई करना चाहते हैं.
विस्तार में
ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने एक स्कॉलरशिप शुरू किया है, यह स्कॉलरशिप लड़कियों के लिए शुरू किया गया है, जो आर्थिक रुप से कमजोर छात्राओं के पढ़ाई में मदद करेगा. यह स्कॉलरशिप खासकर आर्थिक रुप से कमजोर छात्राओं के लिए लाया गया है, जो लड़कियां बीबीए, बीसीए और बीएमएस अंडरग्रेजुएट मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों का पढ़ाई करना चाहते हैं या जो टॉप किए हैं, इसके लिए उन्हें सलाना 25 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे. इस स्कॉलरशिप से हर साल 3000 मेधावी छात्रों को दिया जाएगा. स्कॉलरशिप केवल आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग की छात्राओं के लिए लागू है.
प्रतिवर्ष 3 हजार मेधावी छात्राओं के लिए
इस स्कॉलरशिप योजना का लाभ इसी सत्र 2024-25 से लागू कर दी जाएगी. इस योजना के माध्यम से प्रतिवर्ष 3000 हजार छात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी. जिसके तहत कुल 7.5 करोड़ रुपये प्रस्तावित किये गए हैं.
ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) के द्वारा शुरू किए गए स्कॉलरशिप को प्रबंधन और कंप्यूटर एप्लीकेशन के क्षेत्र में लड़कियों की भागदारी को बढ़ाने के लिए शुरू किया गया है. इसलिए इस क्षेत्र में जेंडर इक्वलिटी को बढ़ावा देने के लिए एक योजना बनाया गया है.
Also Read: JSSC: झारखंड में विभिन्न विभागों में 863 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
Bihar Election 2025: क्या है अमित शाह का ट्रिपल M फॉर्मूला? बिहार चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को दिया ये बड़ा लक्ष्य
Forensic Linguist: शब्दों से जुर्म पकड़ने वाला विशेषज्ञ, जानिए Forensic Linguist के अनोखे प्रोफेशन के बारे में
12वीं के बाद Yoga Science से करें MSc, नौकरी के साथ देश-विदेश तक बनेगी पहचान
Best BTech Branch: CS या IT कौन सा है बेस्ट ऑप्शन? जानिए किस ब्रांच में होगी सबसे ज्यादा कमाई