टीचिंग में करियर
महिलाओं और लड़कियों के लिए टीचिंग क्षेत्र में करियर सबसे बेस्ट माना जाता है. अच्छे कम्यूनिकेशन स्किल के साथ साथ विषय में अच्छी पकड़ होने से आप इस फिल्ड में अपना करियर बना सकती हैं. टीचिंग फिल्ड में आपकी सैलरी आपके एक्सपीरिएंस, डिग्री और काम से डिसाइड होती है. अब स्कूलों के अलावा ट्यूशन या ऑनलाइन क्लासेस लेकर भी आप टीचिंग फिल्ड से जुड़ सकती हैं.
फ्रीलांस राइटिंग में करियर
फ्रीलांस राइटर की डिमांड इन दिनों बढ़ गई है. अगर आपका इंटरेस्ट लिखने में है तो बहुत से ऐसे वेबसाइट हैं जो फ्रीलांसर को हायर करती हैं. इसके अलावा आप एक ब्लॉगर के रूप में भी लिख सकती हैं. इस फिल्ड में सैलरी आपके काम के अनुरूप मिलती है.
ह्यूमन रिसोर्सेज
एच आर मैनेजर यानी ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर के रूप में करियर आज कल लड़कियों के बीच क्रेज बना हुआ है. इस फिल्ड में शुरुआत के लिए आप एचआर मैनेजमेंट में एमबीए या पीजीडीएम कर सकते हैं. एचआर मैनेजर बनने के बाद आपकी सैलरी में अच्छी ग्रोथ होती है.
महिलाओं और युवतियों के लिए ये हैं बेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स
कुकिंग
अगर आपको खाने खिलाने का शौक है, तो आप कुकिंग फिल्ड में करियर बना सकते हैं. आज कल क्लाउड कुकिंग का जमाना है, आप टिफिन सर्विस शुरू कर सकती हैं. इसके अलावा इन दिनों सोशल मीडिया पर कुकिंग वीडियो अपलोड कर पैसे कमा सकते हैं. इसके अलावा छोटे रेस्टोरेंट खोलकर भी आप अच्छे पैसे कमा सकती हैं.
फैशन डिजाइनर के रूप में करियर
लड़कियों के लिए फैशन डिजाइनर के रूप में कैरियर एक बेहतर विकल्प माना जा सकता है. महिलाएं और लड़कियों में अगर स्टिचिंग और कपड़ों के पहने का शौक और फैब्रिक की सही समझ है तो इस फिल्ड में फ्यूचर बना सकती है. छोटे और मंझले शहरों में भी इन दिनों बुटीक का फैशन चल पड़ा है, आप बुटीक खोल कर अच्छी कमाई कर सकती हैं.
12वीं पास लड़कियों के लिए ये है बेस्ट सरकारी नौकरी
Bihar Election 2025: क्या है अमित शाह का ट्रिपल M फॉर्मूला? बिहार चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को दिया ये बड़ा लक्ष्य
Forensic Linguist: शब्दों से जुर्म पकड़ने वाला विशेषज्ञ, जानिए Forensic Linguist के अनोखे प्रोफेशन के बारे में
12वीं के बाद Yoga Science से करें MSc, नौकरी के साथ देश-विदेश तक बनेगी पहचान
Best BTech Branch: CS या IT कौन सा है बेस्ट ऑप्शन? जानिए किस ब्रांच में होगी सबसे ज्यादा कमाई