डीयू से करें हिंदी जर्नलिज्म में पीजीडी
संस्थान : हिंदी विभाग, साउथ कैंपस, दिल्ली विश्वविद्यालय.
कोर्स : हिंदी जर्नलिज्म में एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा.
योग्यता : कम से कम 50 प्रतिशत अंकों में ग्रेजुएशन होना चाहिए.
प्रवेश : साक्षात्कार के माध्यम से प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : डीयू की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर 31 अगस्त, 2020 से पहले आवेदन करें. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
वेबसाइट : http://www.du.ac.in/du/uploads/COVID-19/other-admissions.html
आरजीएनएयू के बीएमएस व पीजीडी कोर्स में प्रवेश
संस्थान : राजीव गांधी नेशनल एविएशन यूनिवर्सिटी (आरजीएनएयू), अमेठी.
कोर्स : एविएशन सर्विसेज एंड एयर कार्गो में बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (बीएमएस), एयरपोर्ट ऑपरेशंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (पीजीडी).
योग्यता : न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों में बीएमएस के लिए मैथमेटिक्स या बिजनेस स्टेटिस्टिक्स या बिजनेस मैथमेटिक्स में से किसी एक विषय के साथ 12वीं पास एवं 31 अगस्त, 2020 को आयु 21 वर्ष से कम और पीजीडी के लिए ग्रेजुएशन व 25 वर्ष से कम आयु चाहिए.
प्रवेश : एंट्रेंस टेस्ट पास करना होगा.
कैसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन करें. अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2020 है.
वेबसाइट : https://www.rgnau.ac.in/en/node/252
पब्लिक सिस्टम में करें एमबीए
संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल वेलफेयर एंड बिजनेस मैनेजमेंट (आईआईएसडब्ल्यूबीएम), कलकत्ता विश्वविद्यालय.
कोर्स : पब्लिक सिस्टम में दो वर्षीय एमबीए.
योग्यता : न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों में बीई/ बीटेक, साइंस/ इकोनॉमिक्स/ कॉमर्स/ फार्मेसी साइंस/ नर्सिंग/ न्यूट्रिशन में ऑनर्स के साथ ग्रेजुएशन, बीबीए, बीसीए, एमसीए, एमबीबीएस, आयुष में ग्रेजुएशन, बीएचएमएस, बीएएमएस, बीयूएमएस, बीडीएस, बीपीटीबी, ओटीपीएम, एलएलबी आदि.
प्रवेश : वैध मैट/ कैट/सीमैट/जीमैट/गेट/एटीएमए आदि के स्कोर एवं ग्रुप डिस्क्शन व पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से प्रवेश मिलेगा.
कैसे करें आवेदन : ऑनलाइल या ऑफलाइन दोनों माध्यम से 30 अगस्त, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
वेबसाइट : http://www.iiswbm.edu/
हाइड्रो पावर प्लांट इंजीनियरिंग में करें पीजीडी
संस्थान : नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एनपीटीआइ), नंगल.
कोर्स : हाइड्रो पावर प्लांट इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (कोर्स की अवधि 39 सप्ताह है).
योग्यता : बीइ/ बीटेक या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
कैसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन करें. आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 सितंबर, 2020 है. अन्य जानकारी वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.
वेबसाइट : http://npti.gov.in/39-weeks-post-graduate-diploma-course-hydro-power-plant-engineering-batch-2020-21?ctype=bmFuZ2Fs
posted by : sameer oraon
Bihar Election 2025: क्या है अमित शाह का ट्रिपल M फॉर्मूला? बिहार चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को दिया ये बड़ा लक्ष्य
Forensic Linguist: शब्दों से जुर्म पकड़ने वाला विशेषज्ञ, जानिए Forensic Linguist के अनोखे प्रोफेशन के बारे में
12वीं के बाद Yoga Science से करें MSc, नौकरी के साथ देश-विदेश तक बनेगी पहचान
Best BTech Branch: CS या IT कौन सा है बेस्ट ऑप्शन? जानिए किस ब्रांच में होगी सबसे ज्यादा कमाई