CBSE Exam Dates Out: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने गुरुवार को शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. सीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2023 से 21 मार्च 2023 के बीच आयोजित की जाएगी. जबकि, कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2023 से 05 अप्रैल 2023 तक आयोजित की जाएगी. बताते चलें कि लाखों विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम और तिथियों की घोषणा का इंतजार था.
इस दिन होगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं
सीबीएसई द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेट्स पहले ही जारी किए जा चुका है. बोर्ड 02 जनवरी से 14 जनवरी, 2023 के बीच कक्षा 10 और 12 के लिए प्रैक्टिकल्स आयोजित करेगा. डेटशीट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbse.nic.in पर जाकर अपनी डेटशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
जानिए किस दिन होगी कौन-सी पेपर की परीक्षा
सीबीएसई की ओर से जारी की गई डेटशीट के मुताबिक, 10वीं कक्षा के लिए 16 फरवरी को रिटेल, सिक्योरिटी, ऑटोमोटिव, टूरिजम, एग्रीकल्चर, बैंकिंग एंड इन्श्योरेंस, 17 फरवरी को को हिंदुस्तानी म्यूजिक, अकाउंटेंसी, 20 फरवरी को लैंग्वेज, 27 फरवरी को इंग्लिश, 4 मार्च को साइंस, 6 मार्च को होम साइंस, 9 मार्च को बिजनेस एलिमेंट्स, 11 मार्च को संस्कृत, 13 मार्च को कम्प्यूटर, आईटी, एआई, 15 मार्च को सोशल साइंस, 17 मार्च को हिंदी और 21 मार्च को मैथ्स का पेपर होगा.
सुबह की शिफ्ट में होंगे अधिकांश पेपर
सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा एंटरप्रेन्योरशिप के पेपर से शुरू होगी और साइकोलॉजी के पेपर के साथ खत्म होगी. कक्षा 12वीं की परीक्षाओं का परीक्षा समय अधिकांश पेपरों के लिए सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगा. सीबीएसई ने कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा तिथि पत्र 2023 की घोषणा करते हुए कहा कि आमतौर पर दोनों कक्षाओं में दो प्रमुख विषयों के बीच परीक्षा में पर्याप्त अंतर दिया गया है.
डेट शीट तैयार करते समय इन बातों का रखा गया ख्याल
बताया गया कि कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की डेटशीट लगभग 40 हजार सब्जेक्ट कांबिनेशन से बचाकर बनाई गई है, ताकि किसी छात्र की दो विषयों की परीक्षा एक ही तिथि पर न हो. केंद्रीय बोर्ड ने आगे कहा कि 12वीं की डेट शीट तैयार करते समय जेईई मेन, नीट ओर सीयूईटी यूजी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियों से टकराव नहीं होने का ध्यान रखा गया है.