उम्र सीमा नहीं बढ़ी, तो नौकरी से वंचित हो जायेंगे हजारों माइनिंग सरदार-ओवरमैन अभ्यर्थी, जानें पूरा मामला

इनमोसा के उप महामंत्री कुश कुमार सिंह ने कहा कि कोल इंडिया और इसकी अनुषंगी कंपनियों में लगातार वैकेंसी नहीं निकलने से माइनिंग सरदार व ओवरमैन की दक्षता प्राप्त हजारों युवा उम्र सीमा गुजर जाने से चिंतित हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2022 2:17 PM
an image

Coal India Vacancy News: उम्र सीमा नहीं बढ़ायी गयी, तो हजारों माइनिंग सरदार (Mining Sardar) व ओवरमैन (Overman) अभ्यर्थी नौकरी से वंचित हो जायेंगे. कोल इंडिया (Coal India) की सहायक कंपनी एनसीएल (NCL) समेत अन्य कई कंपनियों ने वेकैंसी निकाल रखा है. परंतु उम्र सीमा में वृद्धि का मामला कोल इंडिया स्तर पर लंबे समय से लंबित है. ऐसे में माइनिंग सरदार व ओवरमैन की वैकेंसी में उम्र सीमा में बढ़ोतरी करने की मांग फिर से तेज हो गयी है.

उम्र सीमा 5 साल बढ़ाने की उठी मांग

इनमोसा (INMOSA) समेत कई श्रमिक संगठनों ने कोयला मंत्रालय (Coal Ministry) व कोल इंडिया प्रबंधन से उम्र सीमा में पांच साल तक की बढ़ोतरी की मांग की है. इनमोसा के उप महामंत्री कुश कुमार सिंह ने कहा कि कोल इंडिया और इसकी अनुषंगी कंपनियों में लगातार वैकेंसी नहीं निकलने से माइनिंग सरदार व ओवरमैन की दक्षता प्राप्त हजारों युवा उम्र सीमा गुजर जाने से चिंतित हैं.

कोरोना के दो साल नहीं निकली वैकेंसी

कोरोना के कारण दो साल तक वैकेंसी नहीं निकली. वर्तमान में एनसीएल समेत अन्य कंपनियों ने माइनिंग सरदार व ओवरमैन की वैकेंसी निकाल रखी है. परंतु उम्र सीमा गुजर जाने के कारण हजारों युवा वेकैंसी से वंचित हैं. ऐसे में पांच साल की छूट मिलने से हजारों युवा आवेदन के योग्य हो सकेंगे.

Also Read: Coal India News: रांची के सीसीएल मुख्यालय में खुला सीएमपीएफ का कार्यालय, इन लोगों को होगा फायदा

ये है आवेदन करने की उम्रसीमा

बता दें कि वर्तमान में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी 30 साल, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवार 33 साल व अनुसूचित जनजाति-अनुसूचित जाति (एसटी-एसटी) के उम्मीदवार 35 साल की उम्र तक आवेदन कर सकते हैं. उम्र सीमा में पांच वर्ष की बढ़ोतरी को लेकर कई सांसदों ने भी कोयला मंत्री व कोल इंडिया के चेयरमैन को पत्र लिखा है. हालांकि, इस मामले में अब तक कोई निर्णय नहीं हो सका है.

रिपोर्ट- मनोहर कुमार, धनबाद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version