DU Admission 2022: तीसरे राउंड एडमिशन के लिए तारीख की घोषणा आज, शेड्यूल admission.uod.ac.in पर जारी होगा

DU Admission 2022: ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार तीसरे राउंड के एडमिशन के लिए आज, 11 नवंबर को admission.uod.ac.in पर शेड्यूल पब्लिश किये जायेंगे.

By Anita Tanvi | November 11, 2022 11:16 AM
an image

DU Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रवेश के लिए कॉमन सीट आवंटन प्रणाली (CSAS) के तीसरे राउंड को रिशेड्यूल किया है. जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार रिवाइज्ड प्रोग्राम आज 11 नवंबर को admission.uod.ac.in पर पब्लिश किये जायेंगे. जबकि पिछले कार्यक्रम के अनुसार, ग्रेजुएशन एडमिशन के लिए डीयू की तीसरी मेरिट सूची कल, गुरुवार को ही जारी होनी थी. अब, तीसरे राउंड के एडमिशन के लिए रिशेड्यूल के साथ, मेरिट सूची में भी देरी हो सकती है.

तीसरे राउंड के लिए रिक्त सीटों और कॉलेज की लिस्ट हुई थी जारी

दिल्ली विश्वविद्यालय ने पहले यूजी कोर्स के तीसरे राउंड के लिए उपलब्ध रिक्त सीटों की कोर्स और कॉलेज वाइज संख्या की एक लिस्ट जारी की थी. विश्वविद्यालय ने मिड-एंट्री के लिए 5 से 7 नवंबर तक दो दिवसीय विंडो भी दी थी, जिसके दौरान नए आवेदक और पहले से प्रवेश ले चुके उम्मीदवारों के लिए अपग्रेडेशन का विकल्प उपलब्ध था.

डीयू की ओर से मिड-एंट्री के बारे में बताया गया था

डीयू की ओर से कहा गया था कि मिड-एंट्री के प्रावधान के माध्यम से, जो उम्मीदवार या तो सीएसएएस चरण I में आवेदन करने में विफल रहे या चरण II को पूरा नहीं कर पाए, वे सीएसएएस के तीसरे दौर में भाग ले सकेंगे.

Also Read: NEET-PG का आयोजन अंतिम बार! अब इसकी जगह दिसंबर 2023 से होंगे NExT exam
पिछले प्रोग्राम के अनुसार जारी किये गये थे से शेड्यूल

पिछले कार्यक्रम के अनुसार, उम्मीदवारों को 11 नवंबर (सुबह 10 बजे) और 13 नवंबर (4:59 बजे) के बीच आवंटित सीटों को स्वीकार करने और 15 नवंबर (4:59 बजे) तक शुल्क भुगतान के माध्यम से प्रवेश की पुष्टि करने के लिए कहा गया था. इन गतिविधियों के लिए अब रिवाइज्ड डेट की घोषणा आज की जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version