2503 केंद्रों पर आयोजित हुई थी परीक्षा
गुजरात बोर्ड की परीक्षा कुल 2503 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 95361 छात्र शामिल हुए थे. 12वीं साइंस की परीक्षा में 196 छात्रों ने ए1 ग्रेड हासिल किया है जबकि 3,303 ने ए2 ग्रेड हासिल किया है. अधिकांश छात्रों – 27,034 – को E2 ग्रेड और उससे नीचे मिला है. सबसे अधिक 18,982 छात्रों ने सी2 ग्रेड हासिल किया है.
सबसे अच्छा रिजल्ट राजकोट जिले का
गुजरात बोर्ड के अनुसार, इस साल पूरे राज्य में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला राजकोट है. इस जिले के 85.78 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है. वहीं इस साल सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला जिला दाहोद है जिसमें मात्र 40.19 फीसदी छात्र पास हुए हैं. कुल मिलाकर, 72.02 प्रतिशत छात्रों ने गुजरात बोर्ड की परीक्षा पास की है.
अंग्रेजी माध्यम के छात्रों का प्रदर्शन औरों की तुलना में अच्छा
अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के छात्रों ने गुजराती माध्यम के छात्रों की तुलना में थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया है. गुजराती माध्यम के छात्रों में उत्तीर्ण प्रतिशत 72.04% है जबकि अंग्रेजी माध्यम के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत 72.57% है. हालांकि, दोनों का औसत प्रदर्शन बेहतर है. परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 40.23% छात्रों के साथ मराठी माध्यम के छात्रों का पास प्रतिशत सबसे कम है, इसके बाद हिंदी माध्यम के 60.99% और उर्दू माध्यम के 64.21% छात्र हैं जो उत्तीर्ण हुए हैं.
Also Read: Chhattisgarh Board Result 2022:छत्तीसगढ़ 12th परिणाम आज नहीं, रिजल्ट डेट,समय से जुड़े लेटेस्ट अपडेट पढ़ें
अब तक का रिजल्ट इस प्रकार है
2022 – 72.02%
2021 – 100%
2020 – 71.34%
2019 – 71.9%