HAL Recruitment 2024: ग्रेजुएट और डिप्लोमा वालों के लिए निकली हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में वैकेंसी
HAL Recruitment 2024: भारत सरकार के अधीन आने वाली हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड कंपनी ने ग्रेजुएट और डिप्लोमा कर चुके युवाओं के लिए वैकेंसी निकाली है. आपको डिटेल में बताते हैं एचएएल के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया और योग्यता सहित अन्य जानकारी.
By Rupali Das | August 18, 2024 12:03 PM
HAL Recruitment 2024: भारत की सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड नासिक बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर लेकर आयी है. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने अलग-अलग पदों पर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. 8 अगस्त 2024 से कंपनी की वेबसाइट पर इंजीनियर ग्रेजुएट्स/डिप्लोमा/नॉन टेक्निकल ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए फॉर्म भरे जा रहे हैं. इस फॉर्म को भरने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024 है. 31 अगस्त के बाद एक भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाला हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड एक नवरत्न कंपनी है. एचएएल द्वारा विभिन्न पदों पर निकाली गई वैकेंसी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hal-india.co.in पर आवेदन कर सकते हैं. कंपनी द्वारा इन पदों पर भर्ती निकाली गई है-
एचएएल की इस अप्रेंटिसशिप भर्ती में फ्रेशर्स भी आवेदन कर सकते हैं. केवल वैसे लोग जो पहले किसी कंपनी में अप्रेंटिस कर चुके हैं, इस वैकेंसी के लिए अयोग्य हैं. इंजीनियर ग्रेजुएट्स पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 4 साल की अवधि वाले बीई/बीटेक/बी.फार्म कोर्स की डिग्री होनी चाहिए. यह डिग्री रेग्युलर कोर्स की होनी चाहिए.
डिप्लोमा पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास 3 साल के डिप्लोमा कोर्स की डिग्री रहना जरूरी है. वहीं, नॉन टेक्निकल ग्रेजुएट्स पदों पर भर्ती के लिए 3/4 साल के रेग्युलर ग्रेजुएट डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. योग्यता से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आवेदक कंपनी की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.