मानव संसाधन और विकास मिशन की ओर से मेधावी नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम (स्वाभिमान 2020) के लिए आवेदन की मांग की गयी है. इच्छुक विद्यार्थी 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. इसमें 10वीं पास विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे.
आवेदन भरने वाले विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा 26 अप्रैल को होगी़ विद्यार्थी ऑनलाइन टेस्ट घर बैठे दे सकेंगे. इसका रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी किया जायेगा. परीक्षा में सफल होनेवाले विद्यार्थियों को उनके अंक के आधार पर स्कॉलरशिप दी जायेगी. इस वर्ष स्काॅलरशिप को चार हिस्से में बांटा गया है. इच्छुक विद्यार्थी www.medhavionline.org से आवेदन भर सकते हैं.
300 रुपये में भर सकेंगे आवेदन
इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद 300 रुपये का चालान जमा या ऑनलाइन पेमेंट करना होगा. परीक्षा के मापदंड के आधार पर सफल होनेवाले परीक्षार्थियों को रजिस्ट्रेशन फीस वापस कर दी जायेगी़
18 मिनट में 40 प्रश्न सॉल्व करने होंगे
विद्यार्थियों को 18 मिनट की ऑनलाइन परीक्षा में कुल 40 प्रश्नों को सॉल्व करना होगा. सभी प्रश्न चार खंड रीजनिंग, क्वॉन्टिटेटिव ऐप्टिट्यूड, जेनरल स्टडीज और इंग्लिश में बंटे हुए होंगे. रीजनिंग और क्वॉन्टिटेटिव एप्टिट्यूड के खंड में 11-11 प्रश्न, जेनरल स्टडीज और इंग्लिश विषय के खंड में नौ-नौ प्रश्न पूछे जायेंगे. एक गलत जवाब पर विद्यार्थी का एक तिहाइ अंक काट लिया जायेगा.
विद्यार्थियों को मार्क्स के आधार पर मिलेगी स्कॉलरशिप
स्कॉलरशिप परीक्षा का लाभ करीब 2000 हजार या इससे भी अधिक विद्यार्थियों का मिल सकता है. परीक्षा में 35 फीसदी से ज्यादा अंक वाले विद्यार्थी को ही मेरिट लिस्ट में जगह मिलेगी. पहले 767 विद्यार्थियों को (अंक के आधार पर) को टाइप-ए स्कॉलरशिप दी जायेगी. इन्हें परीक्षा में 60 फीसदी या उससे अधिक अंक लाना होगा. इस मेरिट के विद्यार्थी को पहले महीने में आठ हजार रुपये, दूसरे महीने में चार हजार रुपये और तीसरे महीने में दो हजार रुपये स्कॉलरशिप मिलेगी.
वहीं 50 से 60 फीसदी अंक हासिल करने वाले 372 विद्यार्थियों को टाइप-बी स्कॉलरशिप दी जायेगी. इसके तहत विद्यार्थी को पहले महीने में तीन, दूसरे में दो और तीसरे महीने में एक हजार रुपये दिया जायेगा. 489 विद्यार्थी जिन्हें 40 से 50 फीसदी अंक मिलेगा को टाइप-सी स्कॉलरशिप के तहत तीन महीने तक लगातार एक-एक हजार रुपये दिये जायेंगे. वहीं परीक्षा में 35 फीसदी से अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थी को आवेदन शुल्क के साथ 300 रुपये दिया जायेगा.
Bihar Election 2025: क्या है अमित शाह का ट्रिपल M फॉर्मूला? बिहार चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को दिया ये बड़ा लक्ष्य
Forensic Linguist: शब्दों से जुर्म पकड़ने वाला विशेषज्ञ, जानिए Forensic Linguist के अनोखे प्रोफेशन के बारे में
12वीं के बाद Yoga Science से करें MSc, नौकरी के साथ देश-विदेश तक बनेगी पहचान
Best BTech Branch: CS या IT कौन सा है बेस्ट ऑप्शन? जानिए किस ब्रांच में होगी सबसे ज्यादा कमाई