How to Become High Court Judge: 12वीं के बाद हासिल करें डिग्री
एडवोकेट या जज बनने के लिए सबसे जरूरी है लॉ की डिग्री हासिल करना. लॉ की डिग्री दो तरह की होती है, एक 12वीं के बाद और दूसरा ग्रेजुएशन के बाद. 12वीं के बाद 5 साल का इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स (जैसे BA LLB या BBA LLB) कर सकते हैं, जिसमें स्नातक की डिग्री और लॉ की डिग्री दोनों शामिल होती हैं. ग्रेजुएशन के बाद 3 साल का LLB कोर्स कर सकते हैं. लॉ कॉलेज में दाखिला के लिए सभी को CLAT परीक्षा पास करनी होती है.
High Court Judge Kaise Bane: ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा पास करें
लॉ की पढ़ाई के बाद जज बनने के लिए संबंधित राज्य की ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम (Judicial Services Exam) को पास करना होता है. इस परीक्षा का आयोजन हाईकोर्ट या राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा किया जाता है. ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम एक कठिन परीक्षा होती है, जिसमें तीन चरण होते हैं. प्रीलिम्स एग्जाम, मेन एग्जाम और इंटरव्यू, इन तीनों चरणों को पास करना वाला उम्मीदवार ही अंतिम रूप से सफल माना जाएगा और उसे जिला न्यायिक मजिस्ट्रेट (Judicial Magistrate) के पद पर नियुक्त किया जाएगा.
How to Become High Court Judge: 3-5 सालों का अनुभव जरूरी है
ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा पास करने के बाद जिला न्यायिक मजिस्ट्रेट के रूप में 3-5 सालों का अनुभव लेना जरूरी है. इसके बाद आप सीनियर जज बन सकते हैं. इसके बाद हाईकोर्ट के जज बनने के लिए आवेदन करने का मौका मिलता है. भारत में हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जजों की नियुक्ति उनके कॉलेजियम सिस्टम के आधार पर होती है. जजों की नियुक्ति के प्रस्ताव पर अंतिम मंजूरी राष्ट्रपति की होती है.
यह भी पढ़ें- IIT Success Story: कौन हैं अमृता वालिया, इस IIT से की पढ़ाई, Microsoft से मिला लाखों का पैकेज