IBPS PO Recruitment 2024: बैंक पीओ परीक्षा के लिए अप्लाई कर रहे छात्रों के लिए जारी हुआ जरूरी नोटिस
IBPS PO Recruitment 2024: आईबीपीएस द्वारा पीओ परीक्षा से संबंधित एक जरूरी नोटिस जारी की गई है. परीक्षा के लिए अप्लाई करने से पहले इस नोटिस को देखने की बोर्ड द्वारा सलाह दी गई है.
By Shaurya Punj | August 17, 2024 8:10 AM
IBPS PO Recruitment 2024: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) द्वारा इन दिनों बैंक पीओ परीक्षा के लिए आवेदन मांगा जा रहा है. इधर आईबीपीएस ने CRPPO/MTsXIV और CRPSPLXIV के तहत प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है.
आधिकारिक आईबीपीएस (IBPS) वेबसाइट पर नोटिस में लिखा है, “अधिकतम कार्यभार के कारण, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे CRPPO/MTsXIV और CRPSPLXIV के लिए अंतिम तिथि से पहले ही आवेदन करें और भुगतान पूरा करें.”
आईबीपीएस पीओ द्वारा कितने पदों पर हो रही है नियुक्ति ?
उपलब्ध प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों की कुल संख्या 3,955 हो गई है. आईबीपीएस पीओ (IBPS PO) अधिसूचना 2024 1 अगस्त 2024 को जारी की गई थी, जिसमें 1 अगस्त से 21 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे थे. उम्मीदवारों को विस्तृत निर्देशों और आवेदन लिंक के लिए आधिकारिक आईबीपीएस (IBPS) वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है.
आईबीपीएस पीओ के लिए कैसे करें अप्लाई ?
IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं CRP PO/MT 20223 के लिए आवेदन करें पर क्लिक करें अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें – व्यक्तिगत, शैक्षणिक और संचार जानकारी दस्तावेज़ अपलोड करें – फोटो और हस्ताक्षर आवेदन शुल्क का भुगतान करें पुष्टि पृष्ठ सबमिट करें और सहेजें