IBPS PO, SO 2024: सरकारी बैंकों में नौकरी के लिए आज है आवेदन का अंतिम दिन, यहां देखें लिंक
IBPS PO, SO 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) द्वारा PO/MT और SO भर्ती परीक्षा के लिए अधिसूचित आवेदन प्रक्रिया को पूरी करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2024 है. उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण और शुल्क भुगतान करेंगे.
By Rupali Das | August 21, 2024 2:59 PM
IBPS PO, SO 2024: सरकारी बैंकों में नौकरी के लिए इच्छुक युवाओं और ऐसे उम्मीदवार जो IBPS PO, SO 2024 परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं. इन दोनों भर्ती के उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) की प्रॉबेशनरी ऑफिसर (PO) / मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) परीक्षाओं के माध्यम से होने वाली दोनों भर्तियों के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2024 है. बुधवार यानी आज के बाद उम्मीदवार आवेदन में किसी प्रकार का सुधार या संशोधन भी नहीं कर पाएंगे.
इस आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अभ्यर्थियों को भुगतान शुल्क देना होगा. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन पीओ, एसओ 2024 के आवेदन के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित शुल्क 850 रुपए का भुगतान देना होगा. आरक्षित वर्गों और दिव्यांगों के लिए आवेदन का निर्धारित शुल्क 175 रूपए है. इन दोनों भर्ती परीक्षाओं के लिए आईबीपीएस ने आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2024 से शुरू की थी.
इन बैंकों में भर्ती के लिए चल रही है आवेदन प्रक्रिया
आईबीपीएस द्वारा अधिसूचित भर्ती परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवार इन सरकारी बैंकों में रिक्त 5000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन सरकारी बैंकों में पंजाब एण्ड सिंध बैंक (PSB), इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), यूको बैंक (UCO Bank), सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CI), केनरा बैंक (CB), इंडियन बैंक (IB), बैंक ऑफ इंडिया (BoI), बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) और बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) शामिल है.
आईबीपीएस पीओ/एमटी और एसओ भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा अभ्यर्थी संबंधित एप्लीकेशन पेज पर जाकर भी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. इस आवेदन प्रक्रिया के पहले चरण में अभ्यर्थियों को पंजीकरण करना होगा. इसके बाद संबंधित परीक्षा के लिए उम्मीदवार पंजीकृत विवरण की सहायता से लॉग इन करके शुल्क भुगतान करेंगे.