IISER Admission 2023 के लिए परीक्षा 17 जून को, योग्यता, एग्जाम पैटर्न, फीस समेत यहां पढ़ें पूरी डिटेल
IISER Admission 2023: आईआईएसइआर एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा 17 जून को आयोजित होगी. वहीं इसमे शामिल होने के लिए एप्लीकेशन पोर्टल 15 अप्रैल को खुलेगा.
By Anita Tanvi | March 20, 2023 4:34 PM
IISER Admission 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) 17 जून को IISER एप्टीट्यूड टेस्ट (IAT-2023) आयोजित करेगा. आवेदन पोर्टल 15 अप्रैल को खुलेगा. इस टेस्ट में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को काउंसिल ऑफ बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन इन इंडिया (COBSE) द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड के उम्मीदवारों द्वारा साइंस स्ट्रीम के साथ बारहवीं कक्षा (या समकक्ष) परीक्षा 2022 या 2023 में उत्तीर्ण की गई होनी चाहिए. साथ ही कक्षा 12 (या समकक्ष) परीक्षा में उम्मीदवारों के बायोलॉजी, कैमेस्ट्री, मैथ्स और फिजिक्स में से कम से कम तीन विषय रहे हों.
IISER 2023 applictaion fee: फीस
सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी-एनसीएल श्रेणियों के तहत आवेदन करने वालों को 2,000 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, विकलांग, या पंजीकृत कश्मीरी प्रवासियों की श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों को 1,000 रुपए का भुगतान करना होगा.
एटी में 60 प्रश्न होंगे, जिनमें से 15 निम्न श्रेणियों में से प्रत्येक से होंगे: जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और भौतिकी. परीक्षा के प्रश्नों के लिए 180 मिनट आवंटित किए जाएंगे.