हैदराबाद : तेलंगाना सरकार ने तेलंगाना में इंटर एडवांस्ड सप्लीमेंट्री परीक्षाएं रद्द कर दी गई है। मुख्यमंत्री केसीआर ने राज्य में कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुये परीक्षाएं रद्द करने का निर्णय लिया.
इसके अलावा प्रत्येक छात्र को उत्तीर्ण घोषित किया। शिक्षा मंत्री पी एस इंद्र रेड्डी ने कहा कि 1.47 लाख छात्र अब उत्तीर्ण माने जाएंगे जिन्हें परीक्षा में बैठना था और वे अब 31 जुलाई तक अपने संबंधित कॉलेजों से अपनी मार्कशीट एकत्रित कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री (के चंद्रशेखर राव) ने उन सभी छात्रों को पास करने का निर्णय लिया जो द्वितीय वर्ष की परीक्षा में असफल रहे हैं.
इन छात्रों को ‘कंपार्टमेंटल पास’ के तहत उत्तीर्ण प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा और 31 जुलाई तक छात्रों को उनके संबंधित कॉलेजों में मार्क मेमो जारी कर दिए जाएंगे.” रेड्डी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह निर्णय कोविड-19 स्थिति के मद्देनजर लिया और इसलिए भी कि छात्रों को कोई असुविधा नहीं हो.
लॉकडाउन की घोषणा से पहले इंटरमीडिएट द्वितीय वर्ष की नियमित परीक्षाएं मार्च में आयोजित की गई थीं और बाद में इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड द्वारा परिणाम घोषित किए गए थे. राज्य सरकार ने पिछले महीने कहा कि सभी दसवीं कक्षा के छात्रों को बिना किसी परीक्षा के अगली कक्षा में पदोन्नत कर दिया जाएगा, क्योंकि राज्य में कोरोनावायरस के फैलने के कारण परीक्षा कराना संभव नहीं होगा.
Bihar Election 2025: क्या है अमित शाह का ट्रिपल M फॉर्मूला? बिहार चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को दिया ये बड़ा लक्ष्य
Forensic Linguist: शब्दों से जुर्म पकड़ने वाला विशेषज्ञ, जानिए Forensic Linguist के अनोखे प्रोफेशन के बारे में
12वीं के बाद Yoga Science से करें MSc, नौकरी के साथ देश-विदेश तक बनेगी पहचान
Best BTech Branch: CS या IT कौन सा है बेस्ट ऑप्शन? जानिए किस ब्रांच में होगी सबसे ज्यादा कमाई