ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से करें रजिस्ट्रेशन
जेईई मेन 2023 के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- nta.ac.in या jeemain.nta.nic.in पर दिये गये स्थान पर अपनी डिटेल्स के साथ आवेदन पत्र भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. आवेदन शुल्क का भुगतान करें. एक बार आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद सबमिट पर क्लिक करें. फाइनल पेज को डाउनलोड करें और जेईई मेन 2023 आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लें. जेईई मेन 2023 के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम पात्रता मानदंड फिजिक्स, मैथ्स के साथ प्लस टू (कक्षा 12) पास प्रमाणपत्र जरूरी है.
कोरोना के बाद पहली बार पिछले साल हुई थी दो सत्र में परीक्षा
पिछले साल, एनटीए ने दो सत्रों में जेईई मेन का आयोजन किया था जिसमें सत्र एक 20 जून से 29 जून के बीच और दूसरा सत्र 21 जुलाई से 30 जुलाई 2022 तक आयोजित किये गये थे. सत्र एक का परिणाम 11 जुलाई को घोषित किया गया था, जबकि सत्र दो का परिणाम 8 अगस्त को घोषित किया गया था.
इन बड़े संस्थानों में मिलता है एडमिशन का मौका
जेईई मेन में योग्य छात्र भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), भारतीय इंजीनियरिंग विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (IIEST), भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIEST) द्वारा प्रस्तावित बीटेक और बीएआरच प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं.
Also Read: GATE 2023 परीक्षा का शेड्यूल gate.iitk.ac.in पर जारी, परीक्षा 4 से 12 फरवरी तक
ऑनलाइन आयोजित होगी परीक्षा
परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जायेगी. इसमें शामिल होने वाले कॉलेजों की संख्या 1493 है. पिछले वर्ष के जैसे ही इस बार भी परीक्षा दो सत्रों में ही आयोजित होगी.