JEE Main 2023 सेशन 2 रजिस्ट्रेशन में हो रही देरी, जानें क्या है लेटेस्ट ऑफिशियल अपडेट्स

जेईई मेन 2023 के लिए अभी तक आवेदन फॉर्म परीक्षा की वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध नहीं हैं. एप्लिकेशन विंडो कब खुलेगी इस बारे में भी किसी तरह की ऑफिशियल अपडेट सामने नहीं आई है.

By Anita Tanvi | February 9, 2023 12:27 PM
an image

JEE Main 2023 Session 2 Registration: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन 2023 के दूसरे सेशन की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने में देरी हो रही है. जेईई मेन 2023 नोटिफिकेशन में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की ओर से कहा गया था कि दूसरे सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी से शुरू होगी. हालांकि, अभी तक आवेदन फॉर्म परीक्षा की वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध नहीं हैं. . एप्लिकेशन विंडो कब खुलेगी इस बारे में भी अबतक कोई पुष्टि या ऑफिशियल अपडेट नहीं है. बता दें कि जेईई मेन के पहले सत्र का रिजल्ट आ गया है. रिजल्ट jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.

जेईई मेन एग्जाम के एक या दोनों सेशन में शामिल हो सकते हैं कैंडिडेट्स

जेईई मेन परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक नए कैंडिडेट्स और पहले सत्र में भाग ले चुके कैंडिडेट्स सत्र 2 में शामिल हो सकते हैं. सेशन 2 के रिजल्ट के बाद जेईई मेन ऑल इंडिया रैंक की घोषणा की जाएगी. वैसे कैंडिडेट्स जो सत्र 1 और 2 दोनों में शामिल होते हैं, उनके दोनों अंकों के सेशन में से सर्वश्रेष्ठ को रैंकिंग को अंतिम माना जाता है. परीक्षा नोटिस के अनुसार, जेईई मेन सेशन 2 एप्लीकेशन पोर्टल 7 मार्च तक खुल जाने थे और एडमिट कार्ड मार्च के अंतिम में जारी किया जाना निर्धारित है.

जेईई मेन 2023 सेशन 2 एग्जाम डेट्स

जेईई मेन 2023 सेशन 2 एग्जाम प्रोविजनल डेट 06, 07, 08, 09, 10, 11 और 12 अप्रैल के लिए निर्धारित की गई है. इन परीक्षा तिथियों में कोई भी बदलाव परीक्षा वेबसाइट पर उम्मीदवारों को सूचित किया जाएगा.

Also Read: NEET PG 2023: इन उम्मीदवारों के लिए आज 3 बजे फिर से खुलेगी एप्लीकेशन विंडो, 12 फरवरी तक मौका, डिटेल जानें
इस बार इंजीनियरिंग के पेपर में कुल उपस्थिति 95.79 प्रतिशत रही

पहले सेशन में कुल 8.6 लाख कैंडिडेट्स ने पेपर 1 और 0.46 लाख उम्मीदवारों ने पेपर 2 की परीक्षा दी थी. इस बार इंजीनियरिंग के पेपर में कुल उपस्थिति 95.79 प्रतिशत रही. वहीं जेईई मेन सत्र 1, पेपर 2 के परिणाम जल्द जारी किये जाने की संभावना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version