1) मोबाइल एप के सदंर्भ में प्रयोग होनेवाला सक्षिप्त रूप क्या है
एप्लीकेशन
2) फिल्म दिल बेचारा से किस अभिनेत्री ने बॉलीवुड में कदम रखा था
संजना सांघी
यह ऐतिहासिक स्थान किस शहर में स्थित है
अमृतसर
महाभारत के अनुसार, इनमें से कौन अर्जुन की पत्नी नहीं थीं
देविका
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की पुस्तक मातोश्री किसी भारतीय रानी पर आधारित है
रानी आहिल्याबाई होल्कर
1608 में किसने दूरबीन का आविष्कार किया
हैंस लिपरशी
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 12वां सीजन (Kaun Banega Crorepati 12) 28 सितंबर यानी आज से सोनी टीवी पर शुरू हो चुका है. अमिताभ बच्चन हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट से सवाल जवाब का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं आप घर बैठे केबीसी प्ले एलॉन्ग अपने मोबाइल में खेल कर भी लाखों रुपये जीत सकते हैं.
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन वैसे तो लोगों को करोड़पति बनाते आए हैं, पर क्या आपको पता है कि खुद बिग बी इस शो के लिए कितनी फीस लेते हैं. खबरों की मानें तो अमिताभ बच्चन एक एपिसोड के 3-5 करोड़ रुपये लेते हैं. दरअसल, पिछले साल केबीसी शुरू होने से पहले कई रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिसमें कहा गया था कि अमिताभ एक एपिसोड के 2 करोड़ रुपये लेते हैं, जो कि अब बढ़ चुकी है. अब माना जा रहा है कि अमिताभ बच्चन की एक एपिसोड की फीस 3 से 5 करोड़ रुपये है। हालांकि बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन खबरें तो यही हैं.
खबरों की मानें तो अमिताभ बच्चन ने पिछले सीज़न में हर एपिसोड के 2 करोड़ रुपए लिए थे, पर इस बार वो हर एपिसोड की 3 से 5 करोड़ रुपये फीस चार्ज करेंगे. अगर इस बार भी शो में 70 के करीब एपिसोड होते हैं तो अमिताभ 250 करोड़ से अधिक की फीस चैनल से ले सकते हैं.
Bihar Election 2025: क्या है अमित शाह का ट्रिपल M फॉर्मूला? बिहार चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को दिया ये बड़ा लक्ष्य
Forensic Linguist: शब्दों से जुर्म पकड़ने वाला विशेषज्ञ, जानिए Forensic Linguist के अनोखे प्रोफेशन के बारे में
12वीं के बाद Yoga Science से करें MSc, नौकरी के साथ देश-विदेश तक बनेगी पहचान
Best BTech Branch: CS या IT कौन सा है बेस्ट ऑप्शन? जानिए किस ब्रांच में होगी सबसे ज्यादा कमाई