KVS TGT एग्जाम सिटी स्लिप kvsangathan.nic.in पर जारी, यहां देखें डायरेक्ट लिंक
केवीएस ने 12 फरवरी से 14 फरवरी तक ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के पोस्ट के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए सिटी स्लिप जारी कर दी है. कैंडिडेट्स kvsangathan.nic.in के माध्यम से परीक्षा शहर की जांच कर सकते हैं.
By Anita Tanvi | February 7, 2023 5:43 PM
KVS TGT exam city slip released: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के पोस्ट के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी की है. उम्मीदवार अपने परीक्षा शहर का डिटेल आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. कैंडिडेट परीक्षा के लिए अपना एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से तीन दिन पहले केवीएस वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. केवी टीजीटी परीक्षा 12 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित की जाएगी.
परीक्षा से 3 दिन पहले जारी होगा एडमिट कार्ड
ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 12-14 फरवरी 2023 तक ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स के पोस्ट के लिए उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि वे कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तारीख और शहर का नाम जहां परीक्षा आयोजित की जा रही है, का संकेत देते हुए प्री-एडमिट डाउनलोड कर सकते हैं. इसे प्रवेश पत्र के रूप में नहीं माना जा सकता है.
एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक