नई परीक्षा केंद्र नीति के बाद अब परीक्षा की पालियों को आगे बढ़ाया जा सकता है. शासन ने यूपी पुलिस कांसटेबल की नई परीक्षा केंद्रों की सूची मांगी है.
विस्तार में
UPP UP Police Constable : यूपी पुलिस कांसटेबल की परीक्षा के लिए यूपी शासन ने नई परीक्षा केंद्रों की सूची मांगी है. इस प्रतियोगी परीक्षा को लेकर जारी किए गए नई परीक्षा केंद्र निर्धारण नीति के बाद अब परीक्षाओं में पालियों को बढ़ाया जा सकता है. जारी किए गए नए नीति के अनुसार सर्वे किए गए तो प्रयागराज जिले में केवल 54 राजकीय और मान्यता प्राप्त विधालय ऐसे पाए गए, जो दिए गए निर्देश के दायरे में आते हैं. इस नए नियम के अनुसार परीक्षा केंद्र बस अड्डा, रेलवे स्टेशन और कोषागार से लगभग 10 किलोमीटर के दायरे में हो सकता है. जिसके तहत परीक्षा केंद्रों की संख्या मात्र 54 है.
जब इन विधालयों का सर्वे किया गया तो इन विधालयों में अभ्यर्थियों की परीक्षा देने की क्षमता 19644 है. जबकि पिछले साल हुए कांस्टेबल की परीक्षा में दो लाख 78 हजार से भी ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लिये थे. पिछले बार इसी परीक्षा को 4 पालियों में आयोजित किया गया था. जिसमें प्रत्येक पाली में परीक्षार्थियों की बैठाने की क्षमता 69 हजार से भी अधिक थी. इस साल की परीक्षा के लिए विधालयों का सर्वे किया गया तो वर्तमान में केवल 54 ऐसे विधालय पाये गए जो योग्य हैं. लेकिन इन 54 विधालयों में परीक्षार्थियों की बैठाने की क्षमता पिछले बार से कम है.
UPP UP Police Constable : जिसमें एक पाली में केवल 19644 परीक्षार्थी ही बैठ सकते हैं. इस परीक्षा को आयोजन करने के लिए जिला प्रशासन को गुरुवार को मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौधोगिकी संस्थान में 1400 परीक्षार्थियों की क्षमता है तो वहीं रज्जू भय्या राज्य विश्वविधालय में केवल 600 परीक्षार्थी की क्षमता है और मुक्त विश्वविधालय परिसर में 500 परीक्षार्थी ही एक बार में परी7ा में शामिल हो सकते हैं. इन विश्वविधालयों को अनुमति मिल चुकी है.
also read – SSC CGL 2024 : भर्ती प्रक्रिया शुरू, आवेदन करने की अंतिम तिथि देखें
UPP UP Police Constable : नई तिथि जल्द होगी जारी
यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा के लिए वर्तमान में संबंधित सभी अफसर इलाहाबाद विश्वविधालय के संपर्क में हैं. अगर इसके बाद परीक्षार्थियों की बैठाने की क्षमता एक पाली में 25 हजार परीक्षार्थी की क्षमता हो जाती है तो भी लगभग 3 लाख परीक्षार्थियों के होने पर लगभग इस परीक्षा को 11 या 12 पालियों में परीक्षा आयोजित करानी पड़ सकती है. अगर ऐसा होता है तो परीक्षा की पालियों की संख्या को बढ़ाना पड़ सकता है.
Forensic Linguist: शब्दों से जुर्म पकड़ने वाला विशेषज्ञ, जानिए Forensic Linguist के अनोखे प्रोफेशन के बारे में
12वीं के बाद Yoga Science से करें MSc, नौकरी के साथ देश-विदेश तक बनेगी पहचान
Best BTech Branch: CS या IT कौन सा है बेस्ट ऑप्शन? जानिए किस ब्रांच में होगी सबसे ज्यादा कमाई
Heading: Petrochemical VS Petroleum Engineering: पेट्रोकेमिकल या पेट्रोलियम इंजीनियरिंग, दोनों में क्या है अंतर? कौन सा है बेहतर जानिए