NLC Recruitment 2024: एनएलसी इंडिया लिमिटेड के लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर की ओर से 2019/ 2020/ 2021/ 2022 एवं 2023 में स्नातक या डिप्लोमा पूरा करनेवाले युवाओं से एक वर्षीय अप्रेंटिस के 632 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. ग्रेजुएट अप्रेंटिस पद पर चयनित उम्मीदवारों को 15028 रुपये प्रतिमाह और डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 12524 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.
कुल पद 632
-
मेकेनिकल इंजीनियरिंग 75
-
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 78
-
सिविल इंजीनियरिंग 27
-
इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग 15
-
केमिकल इंजीनियरिंग 9
-
माइनिंग इंजीनियरिंग 44
-
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग 47
-
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग 5
-
फार्मेसी 14
-
डिप्लोमा अप्रेंटिस
-
मेकेनिकल इंजीनियरिंग 95
-
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 94
-
सिविल इंजीनियरिंग 49
-
इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग 9
-
माइनिंग इंजीनियरिंग 25
-
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग 38
-
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग 8
आवश्यक योग्यता
संबंधित विषय में फुल टाइम स्नातक डिग्री प्राप्त करनेवाले ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. संबंधित विषय में फुल टाइम डिप्लोमा करनेवाले डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने के पात्र हैं.
Also Read: MP Board Exam: कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा में नहीं मिलेगी एक्स्ट्रा आंसर-शीट, एक ही कॉपी में लिखना होगा पेपर
कैसे करें आवेदन
चयन योग्यता के आधार पर किया जायेगा. ऑनलाइन आवेदन कर भरे गये आवेदन पत्र का प्रिंट आउट दिये गये पते पर भेजें – पता : द जनरल मैनेजर, लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर, एनएलसी इंडिया लिमिटेड, नेवेली-607803.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी और प्रिंट आउट पहुंचाने की अंतिम तिथि 6 फरवरी है. विवरण देखें : https://www.nlcindia.i n/new_website/careers/NETADVER T%20-GAT%20&TAT-2023-24.pdf
यूआईआईसी में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर की 250 वेकेंसी
यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की ओर से एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (जनरलिस्ट) के कुल 205 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के कुल 250 पदों में सामान्य के 102, अन्य पिछड़ा वर्ग के 67, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 24, अनुसूचित जाति के 37 और अनुसूचित जनजाति के 20 पद शामिल हैं. न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक करनेवाले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों की आयु 31 दिसंबर, 2023 तक 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. चयनित उम्मीदवारों को 48,000 रुपये प्रतिमाह वेतन के रूप में दिये जायेंगे.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल एग्जामिनेशन के माध्यम से किया जायेगा. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ बेंचमार्क विकलांगता (पीडब्ल्यूबीडी) वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है.
Also Read: यूजीसी ने 12 भारतीय भाषाओं में स्नातक किताबें लिखने के लिए लेखकों से मांगे आवेदन
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अंतिम तिथि : 23 जनवरी, 2024. अन्य जानकारी के लिए देखें : https://uiic.co.in/sites/default/files/uploads/recruitment/Recruitment%20of%20AO%20Scale%20I.pdf
Forensic Linguist: शब्दों से जुर्म पकड़ने वाला विशेषज्ञ, जानिए Forensic Linguist के अनोखे प्रोफेशन के बारे में
12वीं के बाद Yoga Science से करें MSc, नौकरी के साथ देश-विदेश तक बनेगी पहचान
Best BTech Branch: CS या IT कौन सा है बेस्ट ऑप्शन? जानिए किस ब्रांच में होगी सबसे ज्यादा कमाई
Heading: Petrochemical VS Petroleum Engineering: पेट्रोकेमिकल या पेट्रोलियम इंजीनियरिंग, दोनों में क्या है अंतर? कौन सा है बेहतर जानिए