जेईई मेन 2021 सेशन 4 का परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा. परिणाम एनटीए स्कोर के साथ, कट ऑफ, मेरिट सूची निम्नलिखित आधिकारिक वेबसाइटों पर जारी की जाएगी: jeemain.nta.nic.in, nta.nic.in, ntaresults.nic.in, nta.ac.in. स्कोर कार्ड डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध होगा.
यह जेईई मेन 2021 का चौथा सत्र है. इस साल परीक्षा चार बार आयोजित की गई थी; उम्मीदवारों को अधिक समय और अवसर देने के लिए इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में दो अतिरिक्त सत्र जोड़े गए.
परिणाम घोषणा का कोई ऑफिशियल समय नहीं
जेईई मेन्स का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जाएगा. हालांकि, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने परिणाम घोषित करने का कोई ऑफिशियल समय जारी नहीं किया है. सेशन 4 का परिणाम आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर देखा जा सकता है.
कैटेगरी वाइस कट-ऑफ लिस्ट होगी जारी
जेईई मेन 2021 चौथे सेशन के रिजल्ट के साथ, NTA ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट और कैटेगरी वाइस कट-ऑफ लिस्ट की जारी करेगा. JEE Main Result पेपर 1 – BE/BTech और B-Planning दोनों के लिए जारी किया जाएगा. छात्रों को अपने स्कोर डाउनलोड करने के लिए अपने एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ या पासवर्ड की जरूरत होगी.
JEE Advance registration 2021
जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन 13 सितंबर 2021 की दोपहर से शुरू होगा और 19 सितंबर 2021 को शाम 5 बजे समाप्त होगा. जबकि रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट फीस का भुगतान 20 सितंबर की शाम 5 बजे तक कर सकेंगे.
JEE Advance registration 2021: इन आसान स्टेप्स से करें रजिस्ट्रेशन
-
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट करें.
-
यहां वेबसाइट पर दिए गए Application Form के लिंक पर क्लिक करें.
-
अब New Registration के लिंक पर क्लिक करें.
-
यहां अपना नाम, पिता का नाम, मोबाइल, ईमेल और अन्य मांगी गई जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें.
-
इसके बाद लॉग इन करके अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें, फोटो और साइन को अपलोड करें.
-
इसके बाद एप्लीकेशन फीस जमा करें या बाद में भी एप्लीकेशन फीस जमा कर सकते हैं.
-
सबसे लास्ट में सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें.
Posted By: Shaurya Punj
Forensic Linguist: शब्दों से जुर्म पकड़ने वाला विशेषज्ञ, जानिए Forensic Linguist के अनोखे प्रोफेशन के बारे में
12वीं के बाद Yoga Science से करें MSc, नौकरी के साथ देश-विदेश तक बनेगी पहचान
Best BTech Branch: CS या IT कौन सा है बेस्ट ऑप्शन? जानिए किस ब्रांच में होगी सबसे ज्यादा कमाई
Heading: Petrochemical VS Petroleum Engineering: पेट्रोकेमिकल या पेट्रोलियम इंजीनियरिंग, दोनों में क्या है अंतर? कौन सा है बेहतर जानिए