RRB : टेक्नीशियन की भर्ती के लिए वैकेंसी की संख्या बढ़ा दी गई है, जल्द होगा आवेदन शुरू

आरआरबी की ओर से टेक्नीशियन की भर्ती के लिए फिर से आवेदन शुरू कर दिया जाएगा. इस भर्ती के लिए वैकेंसी की संख्या में बढ़ोतरी की गई है.

By Vishnu Kumar | August 24, 2024 5:36 PM
an image

आरआरबी के द्वारा टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार इस भर्ती के लिए वैकेंसी की संख्या बढ़ा दी गई है.

विस्तार में

सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि आरआरबी में टेक्नीशियन की भर्ती के लिए पहले वैकेंसी की संख्या 9144 था. लेकिन अब इस भर्ती के लिए वैकेंसी की संख्या बढ़ा दी गई है. जो 9144 से 14298 कर दिया गया है. योग्य उम्मीदवार जल्द ही संबंधित वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने की प्रक्रिया फिर से 15 दिनों के लिए लिंक सक्रिय कर दिया जाएगा.

भर्ती डिटेल्स

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आरआरबी में टेक्नीशियन की भर्ती के लिए वैकेंसी में बढ़ोतरी की गई है. जो 9144 से 14298 कर दिया गया है.

पोस्ट नामसंख्या
टेक्नीशियन ग्रेड 11092
टेक्नीशियन ग्रेड 3 ओपन लाइन 8052
टेक्नीशियन ग्रेड 3 वर्कशॉप 5154

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

शैक्षणिक योग्यता – 10वीं पास और आईटीआई या संबंधित क्षेत्र में BSC, BE, B.TECH में 3 साल डिप्लोमा कोर्स किया होना चाहिए.

आवेदक का उम्र 18 वर्ष से 33/36 वर्ष के बीच होने चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार द्वारा छूट प्रदान किया जाएगा.

आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि अपने सभी दस्तावेजों को सावधानीपूर्वक भरें और अंतिम में आवेदन शुल्क जमा करें.

वर्गआवेदन शुल्क
जनरल 500
ओबीसी500
ईडब्ल्यूएस500
एससी200
एसटी200
पीएच200
महिला200

also read- IAF : भारतीय अग्निवीर वायु सेना में 10वीं पास के लिए वैकेंसी जारी

also read- NLC : नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन में अप्रेंटिस और टेक्नीशियन की भर्ती के लिए आवेदन शुरू

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version