Sarkari Naukri: यूपी में दो लाख से अधिक पदों पर जल्द होगी बहाली, इन विभागों में होगी नियुक्तियां
Sarkari Naukri: यूपी में सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए एक खुशखबरी है, राज्य में जल्द ही 2 लाख से अधिक पदों पर सरकारी नौकरियों की बहाली निकाली जाएगी.
By Pushpanjali | September 1, 2024 9:59 AM
Sarkari Naukri: युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश में विभिन्न विभागों में जल्द ही 2 लाख से अधिक पदों पर नियुक्तियां होने वाली हैं. यूपी सरकार हमेशा से युवाओं को सरकारी नौकरियां उपलब्ध कराने में सफल रही है और अब फिर से 2 लाख युवाओं के लिए खेल, ऊर्जा, वन सहित अन्य विभागों में नियुक्तियां होंगी.
शिक्षक के पदों पर होगी विशेष नियुक्तियां
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के विभिन्न विभागों को यह आदेश दिया है कि वे खाली पदों का जायजा उन्हें दें और जल्द ही उन्हें भरने की कोशिश करें. साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि यूपी के शिक्षा सेवा चयन आयोग में जल्द ही एक नए चेयरमैन को नियुक्त किया जाएगा. नियुक्ति के बाद जल्द ही डिग्री कॉलेज और अन्य स्कूलों में शिक्षकों के जो रिक्त पद हैं उन्हें भरा जाएगा.
यूपी में सरकारी नौकरियों के अलावा युवाओं को आउटसोर्सिंग स्कीम के तहत भी नौकरियां प्राप्त कराई जाएगी. सरकार ने बेरोजगारी के खिलाफ एक ठोस कदम उठाते हुए सरकारी नौकरियों के साथ कई तरह के आउटसोर्सिंग नौकरियों के लिए भी तैयारी की है. बता दें कि बीते सात सालों में यूपी में करीब 7 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां हासिल हुई हैं और आउटसोर्सिंग के तहत भी करीब 4 लाख नौकरियां दी गई है.