SBI Prelims: एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा की तारीखों की घोषणा, जल्द जारी होगा परिणाम
एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जारी किया जाएगा. इसकी मुख्य परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है.
By Neha Singh | February 15, 2024 2:08 PM
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जल्द ही एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित किया जाएगा. जो उम्मीदवार इस परीक्षा को पास करेंगे वो मेंस की परीक्षा के लिए एलिजिबल होंगे. भारतीय स्टेट बैंक ने परिणाम घोषित करने से पहले ही मेंस परीक्षा का डेट अनाउंस कर दिया है. आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, मुख्य परीक्षा 25 फरवरी और 4 मार्च, 2024 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा के परिणाम की घोषणा के बाद मेंल के लिए कॉल लेटर जारी किया जाएगा. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए एसबीआई 8283 जूनियर एसोसिएट पदों को भरेगा.
ऐसे करें चेक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लिए एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा देने वाले उम्मीदवार इन आसान चरणों से अपना परिणाम देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर लॉगिन करें.
पेज पर उपलब्ध करियर लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को क्लर्क भर्ती लिंक ढूंढना होगा।
पेज पर उपलब्ध एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट पर क्लिक करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
रिजल्ट देखें और पेज डाउनलोड करें.
आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.