NEET UG 2024 के रिजल्ट को लेकर हुए विवाद के कारण सुप्रीम कोर्ट में अभी तक सुनवाई चल ही रही है, जिसमें अगली सुनवाई 22 जुलाई 2024 को होने वाली है. इसे लेकर केंद्र सरकार ने कोर्ट में कहा है कि 24 जुलाई से कांउसलिंग की प्रक्रिया शपरू कर दी जाएगी. जो उम्मीदवार इस बार के नीट यूजी एग्जाम में शामिल हुए हैं वे इन टॉप डेंटल कॉलेजों में नीट के स्कोर के आधार पर एडमिशन ले सकते हैं.
टॉप डेंटल कॉलेजों के नाम
इस लेख में जानेंगे की देश में ऐसे कितने टॉप डेंटल कॉलेज है, और इन कॉलेजों में बैचलर्स इन डेंटल सर्जरी कोर्स में कैसे एडमिशन ले सकते हैं-
- सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज, चेन्नई
- मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, मणिपाल
- डॉक्टर डीवाई पाटिल विद्यापीठ, पुणे
- ए बी शेट्टी मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज, मैंगलौर
- जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली
सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज, चेन्नई
TOP DENTAL COLLEGE : सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है, इस कॉलेज के अंतर्गत डेंटल कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, लॉ, नर्सिंग, फार्मेसी जैसे 16 अलग-अलग कॉलेज शामिल हैं. इस कॉलेज में डिपार्टमेंट ऑफ कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री एंड इंडोडॉन्टिक्स, डिपार्टमेंट ऑफ ओरल मेडिसिन जैसे और भी अनेक तरह के डिपार्टमेंट्स हैं.
इस कॉलेज में एडमिशन NEET UG के स्कोर के आधार पर एडमिशन मिलता है. इस कॉलेज की स्थापना सन् 1998 में हुई थी. वहीं 2005 में डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त हुआ है.
SAVEETHA INSTITUTE OF MEDICAL AND TECHNICAL SCIENCES
मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, मणिपाल
TOP DENTAL COLLEGE : मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज यह देश का पहला प्राइवेट यूनिवर्सिटी है, यह मणिपाल यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड है, इस कॉलेज में डेंटल ऑफ साइंस के अलावे अनेकों कोर्सेज की पढ़ाई कराता है. एडमिशन के लिए 12वीं के बाद NEET UG के स्कोर के आधार पर नामांकन मिलता है. इस कॉलेज की स्थापना 1960 में हुई थी.
डॉक्टर डीवाई पाटिल विद्यापीठ, पुणे
TOP DENTAL COLLEGE : डॉक्टर डीवाई पाटिल विद्यापीठ की स्थापना 2000 में हुई थी. ये एक प्राइवेट कॉलेज है, यहां पर डेंटल इम्पलांट सेंटर, डिपार्टमेंट ऑफ प्रोसथोडॉन्टिक्स, क्राउन एंड ब्रिज, डिपार्टमेंट ऑफ पेडोडॉन्टिक्स एंड प्रिवेंटिव सहित अन्य डिपार्टमेंट सहित अनेक कोर्सेज की पढ़ाई कराई जाती है.
ए बी शेट्टी मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज, मैंगलौर
TOP DENTAL COLLEGE : ए बी शेट्टी मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज की स्थापना NITTE एजुकेशन ग्रुप के द्वारा 1985 मे की गई थी. यह एक प्राइवेट कॉलेज है. जिसमें ओर एंड मैक्सिलोफेशियल पैथोलॉजी जैसे और भी कई डिपार्टमेंट्स शामिल हैं.
जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली
जामिया मिलिया इस्लामिया, एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी है, इस कॉलेज में अनेकों प्रकार के प्रोग्राम मौजूद हैं, जिसमें लॉ, डेंटिस्ट्री, मैनेजमेंट स्टडीज, एजुकेशन जैसे कई ऐसे कोर्सेज हैं जिसमें पढ़ाई कराई जाती है. इस कॉलेज की स्थापना 1920 में की गई थी.
NEET UG के स्कोर के आधार पर एडमिशन
इन सभी टॉप कॉलेजों में नीट यूजी में आए स्कोर के आधार पर एडमिशन मिलता है, 12वीं के बाद जो कैडिडेट्स इन टॉप कॉलेजों में एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें 12वीं के बाद नीट के द्वारा आयोजित किए गए प्रवेश परीक्षा में भाग लेना होता है, और जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में आता उन्हीं उम्मीदवारों को नामांकन मिल सकता है.
ALSO READ – TOP B Pharma college : इन कॉलेजों से करें बी फार्मा, 30 लाख से भी ज्यादा है पैकेज
Forensic Linguist: शब्दों से जुर्म पकड़ने वाला विशेषज्ञ, जानिए Forensic Linguist के अनोखे प्रोफेशन के बारे में
12वीं के बाद Yoga Science से करें MSc, नौकरी के साथ देश-विदेश तक बनेगी पहचान
Best BTech Branch: CS या IT कौन सा है बेस्ट ऑप्शन? जानिए किस ब्रांच में होगी सबसे ज्यादा कमाई
Heading: Petrochemical VS Petroleum Engineering: पेट्रोकेमिकल या पेट्रोलियम इंजीनियरिंग, दोनों में क्या है अंतर? कौन सा है बेहतर जानिए