UKSSSC Excise Inspector Result 2024 जारी, यहां से करें डाउनलोड
UKSSSC Excise Inspector Result 2024: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने आबकारी निरीक्षक, प्रवर्तन सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है.
By Vishnu Kumar | June 11, 2024 10:07 AM
UKSSSC Excise Inspector Result 2024: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) आयोग ने 11 जनवरी, 2024 से शारीरिक मापन परीक्षण (PET) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) आयोजित किया था. वे सभी उम्मीदवार जो उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा आयोजित आबकारी निरीक्षक, प्रवर्तन सिपाही पदों के लिए शारीरिक मापन परीक्षण (PET) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) दौर में उपस्थित हुए थे, वे अब उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं.
विस्तृत जानकारी
UKSSSC Excise Inspector Result 2024: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने आबकारी निरीक्षक और प्रवर्तन सिपाही पदों पर भर्ति के लिए रिजल्ट घोषित कर दिया हैं. यह परिणाम जनवरी 2024 में आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक माप परीक्षण (PMT) से संबंधित है. वैसे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे. वे उम्मीदवार अब UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार आबकारी निरीक्षक, प्रवर्तन सिपाही और अन्य पदों के लिए भर्ती अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी नीचे तालिका में देख सकते हैं.
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर आबकारी निरीक्षक 2024 का परिणाम जारी कर दिया गया है. वैसे उम्मिदवार जो इस परीक्षा में चयनित किए गए हैं. वो अब आबकारी निरीक्षक, प्रवर्तन सिपाही पदों के लिए शारीरिक माप परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए उपस्थित हो सकते हैं. वैसे उम्मिदवार जो परीक्षा में शामिल हुए थे. वे उम्मीदवार अब अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं. UKSSSC आबकारी निरीक्षक परिणाम 2024 को डाउनलोड करने के चरण इस प्रकार हैं:
उम्मीदवार सबसे पहले UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
इसके बाद होमपेज पर, जाकर “परिणाम” टैब पर क्लिक करें.
परीक्षाओं की सूची को नीचे स्क्रॉल करें और “UKSSSC आबकारी निरीक्षक 2024” परीक्षा पर क्लिक करें.
दिए गए “रिजल्ट” लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन पेज पर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
“सबमिट” बटन पर क्लिक करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
भविष्य के संदर्भ के लिए अपने परिणाम का प्रिंटआउट लें.