UP Police Constable Re-Exam 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की नई तिथि जारी, एडमिट कार्ड जल्द
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए जारी हुई नई तारीख, जल्द आ सकता है एडमिट कार्ड.
By Pushpanjali | July 25, 2024 12:56 PM
UP Police Constable Re-Exam Date Out: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोनत्ति बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल रि एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर दिया है, बता दें की ये परीक्षा पहले हो चुकी थी लेकिन पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद यूपी सरकार द्वारा इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था और तभी सरकार ने ये आश्वाशन दिया था कि इस परीक्षा को 6 महीने के अंदर दोबारा आयोजित किया जाएगा, बता दें कि ये परीक्षा अब 23,24,25 अगस्त और 30,31 अगस्त को आयोजित कराई जाएगी.
सुरक्षा इंतजाम को लेकर कड़ी व्यवस्था
यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा में पिछले बार हुए पेपर लीक मामले के बाद योगी सरकार फुल ऑन एक्शन मूड में है और इसलिए उन्होंने इस बार की परीक्षा को लेकर सुरक्षा इंतजाम काफी पुख्ता तरीके से किए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों के कॉरिडोर में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था होगी, इसके अलावा परीक्षा को लेकर पर्याप्त मात्रा में पुलिसकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों की व्यवस्था की गई है. इस परीक्षा में 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल होने वाले हैं और खास बात ये है कि सरकार उनके लिए परीक्षा के तिथियों पर निशुल्क सरकारी बसों की सेवा देगी ताकि उन्हें परीक्षा केंद्रों तक जाने में कोई तकलीफ न हो.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए डेटशीट आने के बाद अभ्यर्थियों को अब बेसब्री से एडमिट कार्ड आने का इंतजार है और ये अनुमान लगाया जा रहा है कि एक से दो सप्ताह में परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो सकता है.