UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप रिलीज
UP Police Constable Exam 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने आज 16 अगस्त को यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 परीक्षा के लिए परीक्षा सिटी स्लिप जारी कर दी है.
By Shaurya Punj | August 17, 2024 7:47 AM
UP Police Constable Exam 2024 Exm City Released: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से शुरू होने वाली है, जिसके तहत 60,244 पदों पर भर्ती की जाएगी. परीक्षा के लिए सिटी स्लिप शुक्रवार 16 अगस्त को शाम उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी की गई.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के डेट्स क्या है ?
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को उत्तर प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. लिखित परीक्षा के बीच का अंतराल 26 अगस्त को पड़ने वाले श्री कृष्ण जन्माष्टमी अवकाश को ध्यान में रखते हुए रखा गया है.
स्टेप 1. UPPBPB वेबसाइट पर जाएं: uppbpb.gov.in/ स्टेप 2. होमपेज पर “यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा सिटी स्लिप” लिंक देखें. स्टेप 3. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें. स्टेप 4. भविष्य के संदर्भ के लिए अपनी सिटी स्लिप डाउनलोड करें और उसे सेव कर लें.
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा एडमिट कार्ड कब तक होगा जारी ?
परीक्षा शहर का विवरण परीक्षा शहर की पर्ची पर लिखा होगा. ध्यान रहे कि परीक्षा कार्यक्रम के साथ-साथ परीक्षा के दिशा-निर्देश भी एडमिट कार्ड पर लिखे होंगे, जिन्हें समय रहते अपलोड कर दिया जाएगा.