SBI में बैंक मैनेजर सहित अन्य पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन, यहां देखें एज लिमिट

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर की भर्ती आवेदन शुरु है. इस भर्ती के तहत 16 वैकेंसी जारी की गई है. उम्मीदवारों का सिलेक्शन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के बेसिस पर होगा.

By Vishnu Kumar | July 5, 2024 7:05 AM
an image

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर की पदों पर भर्ती के लिए 16 वैकेंसी जारी की गई है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार sbi के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

16 पदों पर भर्ती

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर की भर्ती के लिए 16 वैकेंसी जारी की गई है. इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को sbi के ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. मैनेजर की भर्ती के लिए कॉंट्रेक्ट होगा जो एक साल के लिए यह अधिकत्तम 4 साल तक बढ़ाया भी जा सकता है. उम्मीदवारों का सिलेक्शन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर होगा.

पात्रता

  • योग्यता – पदानुसार इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन में बीई या बीटेक की डिग्री होना आवश्यक है.
  • सीनियर वाइस प्रेसिडेंट की भर्ती के लिए सीआईएसएसपी सर्टिफिकेट और डेटा प्राइवेसी स्टैंडर्ड्स का ज्ञान होना चाहिए. मैनेजर के लिए सीईटएच सर्टिफिकेट और दूसरे कंप्यूटर टूल्स की जानकारी जरूरी है
  • आयु सीमा : – 28 वर्ष से 50 साल तक.

ALSO READ – Graduation के बाद इन Courses को कर पाएं लाखों के पैकेज

आवेदन शुल्क

वर्ग आवेदन शुल्क
जनरल750
ईडब्ल्यूएस750
ओबीसी750
एससीनि:शुल्क
एसटीनि:शुल्क
पीएच नि:शुल्क

भर्ती विवरण

पद नाम भर्ती संख्या
डिप्टी मैनेजर7
मैनेजर4
असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट3
सीनियर वाइस प्रेसिडेंट 2
कुल 16

वेतन

पद वेतन
मैनेजर85 हजार से 1 लाख 52 हजार तक महिना
डिप्टी मैनेजर64 हजार से 93 हजार तक महिना
सीनियर वाइस प्रेसिडेंट 45 लाख सलाना
असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट40 लाख सलाना

आवेदन करें

  1. सबसे पहले SBI के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  2. इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
  3. आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों को सावधानी पूर्वक भरें.
  4. अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
  5. अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version