बैंक ऑफ महाराष्ट्र में ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी जारी की गई है. आवेदन की प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू कर दी गई है. योग्य उम्मीदवार 26 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.
ऑफिसर की भर्ती के लिए
अगर आप भी बैंकिंग की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. वे उम्मीदवार जो बैंकिंग में ऑफिसर की पदों पर भर्ती के लिए तैयारी में लगे हुए हैं, उन्हें सूचित किया जाता है की बैंक ऑफ महाराष्ट्र में ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन मांगा गया हैं, जमा करने की प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू कर दी गई है, फॉर्म अप्लाई करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2024 तक निर्धारित की गई है. इस भर्ती के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कुल 195 पदों पर आवेदन के लिए आमंत्रित किया है.
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की फॉर्म अप्लाई करते समय अपने सभी दस्तावेजों को सावधानीपूर्वक भरें. सभी दस्तावेजों को जमा करने के बाद अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें. सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क और साथ में 18 फिसदी जीएसटी भी देना होगा.
वर्ग | आवेदन शुल्क | जीएसटी |
ur | 1000 रुपये | 18 फिसदी |
EWUS | 1000 रुपये | 18 फिसदी |
OBC | 1000 रुपये | 18 फिसदी |
SC | 100 रुपये | 18 फिसदी |
ST | 100 रुपये | 18 फिसदी |
PWUBD | 100 रुपये | 18 फिसदी |
आवेदन शुल्क का भुगतान बैंक द्वारा निकाले गए ड्राफ्ट के माध्यम से ही जमा करना होगा. भुगतान करने का और कोई दूसरा तरीका स्वीकार्य नहीं किया जाएगा. इसीलिए उम्मीदवारों को किसी नेशनल बैंक से ही शुल्क का भुगतान करना होगा. अन्यथा आवेदन स्वीकार्य नहीं किया जाएगा.
also read – SBI में बनना है Clerk, तो चाहिए ये योग्यता, जानें वेतन और अन्य जरूरी जानकारी
BANK Of Maharashtra : चयन प्रक्रिया
इस पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा. जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करते हैं. उन्हें इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा. सफल उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए बैंक द्वारा आवेदनों की प्रारंभिक स्क्रीनिंग भी की जा सकती है. इंटरव्यू 100 अंको का होगा. जिसमें उम्मीदवार को न्यूनतम 50 अंक प्राप्त करने होंगे. वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी के उम्मीदवारों को 45 अंक लाना आवश्यक है.
कहां करें आवेदन
योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को जमा करने के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एच.आर.एम विभाग प्रधान कार्यालय लोकमंगल, 1501 , शिवाजीनगर पुणे 411005 पर भेज सकते हैं.
आवेदन फॉर्म एक जमा करने के बाद वापस नहीं लिया जाएगा, साथ ही भुगतान शुल्क भी वापस नहीं किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए महाराष्ट्र बैंक के अधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.
Forensic Linguist: शब्दों से जुर्म पकड़ने वाला विशेषज्ञ, जानिए Forensic Linguist के अनोखे प्रोफेशन के बारे में
12वीं के बाद Yoga Science से करें MSc, नौकरी के साथ देश-विदेश तक बनेगी पहचान
Best BTech Branch: CS या IT कौन सा है बेस्ट ऑप्शन? जानिए किस ब्रांच में होगी सबसे ज्यादा कमाई
Heading: Petrochemical VS Petroleum Engineering: पेट्रोकेमिकल या पेट्रोलियम इंजीनियरिंग, दोनों में क्या है अंतर? कौन सा है बेहतर जानिए