Admission Alert 2025 : परफॉर्मिंग आर्ट्स में एमए समेत कई कोर्सेज में एडमिशन के लिए चल रहे हैं आवेदन

देश के विभिन्न संस्थानों में अलग-अलग कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. संस्थान व कोर्स के बारे में जानें यहां...

By Preeti Singh Parihar | July 3, 2025 3:35 PM
an image

Admission Alert 2025 : डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय में परफॉर्मिंग आर्ट्स के एमए प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के मुंबई कैंपस से जेरोन्टोलॉजी में डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं, वहीं रामकृष्ण मिशन विवेकानंद एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट से स्पोर्ट्स साइंस में एमएससी करने का मौका है.

परफॉर्मिंग आर्ट्स के एमए प्रोग्राम में लें प्रवेश

संस्थान : डॉ भूपेन हजारिका सेंटर फॉर स्टडीज इन परफॉर्मिंग आर्ट्स, डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय, असम.
कोर्स : परफॉर्मिंग आर्ट्स में एमए प्रोग्राम- वोकल म्यूजिक/ थिएटर आर्ट्स/ सत्रीया नृत्य.
योग्यता : एमए इन परफॉर्मिंग आर्ट्स (वोकल म्यूजिक) के लिए मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से परफॉर्मिंग आर्ट्स/म्यूजिक/ वोकल म्यूजिक में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. अन्य विषयों की जरूरी योग्यता जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.
प्रवेश : एंट्रेंस टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 20 जुलाई, 2025.
विवरण देखें : https://dibru.ac.in/posts/admission-notice-for-ma-in-performing-arts-programme-for-the-academic-session-2025-2026

जेरोन्टोलॉजी में करें डिप्लोमा कोर्स

संस्थान : स्कूल ऑफ सोशल वर्क, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुंबई कैंपस.
कोर्स : डिप्लोमा इन जेरोन्टोलॉजी. यह एक वर्षीय (2 सेमेस्टर) पार्ट टाइम कोर्स है. कोर्स की कुल 30 सीटें हैं और माध्यम अंग्रेजी है.
योग्यता : बारहवीं पास अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. किसी सोशल वर्क ऑर्गनाइजेशन में कम से कम दो वर्ष का कार्यानुभव रखनेवाले अभ्यर्थियों को प्रवेश में प्राथमिकता दी जायेगी. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
प्रवेश : ऑनलाइन इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : संस्थान की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 5 जुलाई, 2025.
विवरण देखें : https://admissions.tiss.ac.in/view/10/admissions/stp-admissions/diploma-in-gerontology/

स्पोर्ट्स साइंस में कर सकते हैं एमएससी

संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ स्पोर्ट्स साइंस एंड योग, रामकृष्ण मिशन विवेकानंद एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट.
कोर्स : स्पोर्ट्स साइंस में एमएससी प्रोग्राम. अकादमिक वर्ष 2025-26 में संचालित यह दो वर्षीय फुल टाइम प्रोग्राम है.
योग्यता : न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्पोर्ट्स साइंस में बीएससी (ऑनर्स)/एक्सरसाइज एवं स्पोर्ट्स साइंस/ एक्सरसाइज फिजियोलॉजी/ स्पोर्ट्स साइंस एंड फिजियोलॉजी/ फिजिकल एजुकेशन में बीएससी/ फिजिकल, मैथमेटिकल या बायोलॉजिकल साइंस से संबंधित किसी भी विषय में बीएससी या किसी भी डिसीप्लीन में बीई/बीटेक की योग्यता रखनेवाले अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए.
प्रवेश : एडमिशन टेस्ट के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.सीयूईटी स्कोर के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 31 जुलाई, 2025.
विवरण देखें : https://sy.rkmvu.ac.in/admission-msc-ss/

यह भी पढ़ें : Admission Alert 2025 : वाटर रिसोर्स मैनेजमेंट में एमटेक व अन्य कोर्स में एडमिशन का मौका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version