Admission Alert 2025:
कलकत्ता विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स में फाइनेंशियल मैनेजमेंट के एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है, वहीं इस विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक साइंस ने योग्य अभ्यर्थियों से पीएचडी के लिए भी आवेदन मांगे हैं. इसके अलावा औरंगाबाद का एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर दसवीं पास छात्रों को विभिन्न विषयों में डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स करने का मौका दे रहा है.
करें फाइनेंशियल मैनेजमेंट में एमबीए
संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स, कलकत्ता विश्वविद्यालय, कोलकाता.
कोर्स : एमबीए (फाइनेंशियल मैनेजमेंट) प्रोग्राम (सत्र 2025-27).
योग्यता : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से आर्ट्स/साइंस/ कॉमर्स/ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ऑनर्स डिग्री अथवा इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी/ मेडिकल साइंस/ लॉ/प्रोफेशनल कोर्स में बैचलर डिग्री के साथ कैट 2024 या मैट अप्रैल 2024 से मार्च 2025 में से कोई एक स्कोर होना चाहिए.
प्रवेश : अकादमिक प्रदर्शन, कैट या मैट स्कोर, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू, कार्यानुभव के लिए तय अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा .
कैसे करें आवेदन : विश्वविद्यालय की वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें और निर्धारित प्रारूप में नोटिफिकेशन में दिये गये पते पर भेजें.
अंतिम तिथि : 17 जून, 2025.
विवरण देखें : https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/caluniv/admission/MBA_FM_CU_2025-27.pdf
एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर से करें डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स
संस्थान : एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर, इंडो जर्मन टूल रूम, औरंगाबाद.
कोर्स : चार वर्षीय एडवांस डिप्लोमा इन टूल एंड डाइ मेकिंग (120 सीटें), तीन वर्षीय डिप्लोमा इन मेक्ट्रॉनिक्स (120 सीटें) एवं दो वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स इन मेकेनिस्ट (टूल रूम) (40 सीटें).
योग्यता : मान्यताप्राप्त बोर्ड से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों में साइंस एवं मैथ्स के साथ दसवीं पास या समकक्ष योग्यता आवश्यक है. इसके साथ ही अभ्यर्थी की आयु 1 जुलाई, 2025 को 15 से 19 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
प्रवेश : एंट्रेंस एग्जामिनेशन में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 22 जून, 2025.
विवरण देखें : www.igtr-aur.org/downloads/Admission%20Notice_LTC-(ADTDM-DIM-CCMTR)-2025.pdf
इलेक्ट्रॉनिक साइंस के पीएचडी साइंस प्रोग्राम में लें प्रवेश
संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक साइंस, कलकत्ता विश्वविद्यालय.
कोर्स : इलेक्ट्रॉनिक साइंस में पीएचडी (साइंस) 2025.
योग्यता : इलेक्ट्रॉनिक साइंस/फिजिक्स में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों में एमएससी अथवा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनकेशन इंजीनियरिंग या समकक्ष विषय में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों में एमटेक/एमई होना चाहिए.
प्रवेश : लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा.
कैसे करें आवेदन : निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन नोटिफिकेशन में दिये गये पते पर भेजें.
अंतिम तिथि : 20 जून, 2025.
विवरण देखें : https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/caluniv/admission/RET-2025-ELC-SC.pdf
यह भी पढें : NDA, NA & CDS-II, 2025 : ऑफिसर के तौर पर सेना में हों शामिल, 859 पदों पर मांगे गये हैं आवेदन
बिहार में MBBS और BDS कोर्स के लिए दाखिले की आज अंतिम तारीख, भूल से भी न करें ये गलती
IIT-IIM नहीं! DU के इस कॉलेज ने चौंकाया, Placement में 520 से ज्यादा JOB ऑफर, इतना रहा Highest Package
काउंसलिंग पर रोक! Medical College में कैसे मिलेगा एडमिशन? अब नया Schedule जारी करेगा MCC
UPTAC Counselling 2025: राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, देखें रिपोर्टिंग और Fees की जानकारी