काउंसलिंग पर रोक! Medical College में कैसे मिलेगा एडमिशन? अब नया Schedule जारी करेगा MCC
NEET UG Counselling 2025 के पहले राउंड पर MCC ने अस्थायी रोक लगा दी है. मेडिकल कॉलेज में एडमिशन का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को अब नए शेड्यूल का इंतजार करना होगा. सीट लॉकिंग और चॉइस फिलिंग रोक दी गई है. MCC जल्द ही नई तारीखें जारी करेगा. अपडेट्स के लिए mcc.nic.in पर नजर रखें.
By Shubham | August 5, 2025 4:15 PM
NEET UG Counselling 2025 in Hindi: NEET UG 2025 में सफल होने वाले लाखों छात्रों के लिए मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की राह थोड़ी उलझ गई है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा आयोजित NEET UG काउंसलिंग 2025 की प्रक्रिया के पहले राउंड पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. MBBS, BDS, BSc नर्सिंग जैसे कोर्सेज में प्रवेश के इच्छुक छात्रों को अब इंतजार करना होगा नए शेड्यूल का. यह बदलाव अचानक आया और इससे छात्रों में अनिश्चितता की स्थिति बन गई है. ऐसे में यह जानना जरूरी हो गया है कि अब आगे क्या करना है और कैसे अपडेट रहें?
NEET UG Counselling 2025: क्या हुआ काउंसलिंग में?
काउंसलिंग शुरू हुई थी: 21 जुलाई 2025 से
पहले डेडलाइन: 28 जुलाई (चॉइस फिलिंग और सीट लॉकिंग)
बढ़ाई गई डेडलाइन: पहले 31 जुलाई, फिर 4 अगस्त तक
5 अगस्त को नोटिस: MCC ने Round 1 की चॉइस फिलिंग और सीट लॉकिंग प्रक्रिया को अस्थायी रूप से रोक दिया है.