Admission Alert 2025 : इं डियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (आइआइएफटी) (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) ने इंटरनेशनल बिजनेस (आइबी) के एमबीए प्रोग्राम में प्रवेश का नोटिफिकेशन जारी किया है. आइआइएफटी के नयी दिल्ली कैंपस में संचालित होनेवाले इस वीकेंड प्रोग्राम को यूजीसी एवं एआइसीटीइ से मान्यताप्राप्त है. कोर्स की शुरुआत जुलाई, 2025 से होगी.
प्रवेश के लिए योग्यता
मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. कम से कम तीन वर्ष का कार्यानुभव आवश्यक है. प्रवेश के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है.
ऐसे मिलेगा एडमिशन
योग्यता और अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों को जून 2025 के दूसरे सप्ताह में आइआइएफटी दिल्ली कैंपस में निबंध लेखन, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा.इसके लिए बुलाये गये उम्मीदवारों को अपनी यात्रा की व्यवस्था स्वयं करनी होगी.
आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे यहां
इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए करके आप किसी भी कंपनी के इंटरनेशनल मार्केट डिपार्टमेंट, इंटरनेशनल प्लेसमेंट ऑफिस, इंपोर्ट एवं एक्सपोर्ट विभाग, ग्लोबल शिपिंग कंपनी, ग्लोबल टूरिज्म सेक्टर, इंटरनेशनल कंसल्टेंसी आदि में करियर शुरू कर सकते हैं. विदेश में भी काम करने के विकल्प हैं. बतौर एक्सपोर्ट मैनेजर एवं एग्जीक्यूटिव, इंटरनेशनल बिजनेस कंसल्टेंट, इंटरनेशनल बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, ग्लोबल बिजनेस मैनेजर, इंटरनेशनल फाइनेंस मैनेजर, एक्सपोर्ट कोऑर्डिनेटर आगे बढ़ सकते हैं.
ऐसे करे आवेदन
इंस्टीट्यूट की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.
आवेदन शुल्क : आवेदन शुल्क के तौर पर अभ्यर्थियों को 1500 रुपये (आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 750 रुपये) अदा करने होंगे.
अंतिम तिथि : 31 मई, 2025
विवरण देखें : https://docs.iift.ac.in/Pilotweb/mbaibw/brochure.pdf
यह भी पढ़ें : Admission Alert 2025 : एफटीआईआई के शॉर्ट टर्म कोर्सेज के साथ फिल्म इंडस्ट्री में रखें कदम