Admission Alert 2025 : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन मैनेजमेंट में एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट में पीजीडीएम कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है, वहीं पुणे स्थित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया विजुअल मीडिया में एआई के बेसिक कोर्स में प्रवेश का मौका दे रहा है. कलकत्ता विश्वविद्यालय में कॉमर्स में पीएचडी के लिए आवेदन कर सकते हैं. कई अन्य संस्थानों ने भी विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन का नोटिफिकेशन जारी किया है.
एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट में पीजीडीएम के लिए करें आवेदन
संस्थान : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन मैनेजमेंट, हैदराबाद.
कोर्स : पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट) सत्र 2025-27.
योग्यता : एग्रीकल्चर या संबंधित विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों में बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
प्रवेश : अभ्यर्थी के पास कैट 2024 का वैध स्कोर होना चाहिए.
कैसे करें आवेदन : संस्थान की वेबसाइट https://www.manage.gov.in/ABM-Admissions/admissions.asp से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 10 फरवरी, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.manage.gov.in/ABM-Admissions/notification-2025.jpg
विजुअल मीडिया में एआई के बेसिक कोर्स में लें प्रवेश
संस्थान : फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई), पुणे.
कोर्स : बेसिक कोर्स इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) इन विजुअल मीडिया. यह एक ऑनलाइन ईवनिंग शॉर्ट टर्म कोर्स है, जिसका संचालन एफटीआईआई का सेंटर फॉर ओपन लर्निंग एवं विजय तेंदुलकर राइटर्स एकेडमी 3 से 8 मार्च तक करेंगे. कुल सीटों की संख्या 20 है. कोर्स का माध्यम इंग्लिश एवं हिंदी है और फीस 5000 रुपये है.
योग्यता : अभ्यर्थी का बारहवीं पास होना आवश्यक है और आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
प्रवेश : पहले-आओ-पहले-पाओ के आधार पर प्रवेश मिलेगा. चयनित प्रतिभागियों की सूची संस्थान की वेबसाइट पर प्रकाशित की जायेगी और सभी चयनित प्रतिभागियों को ईमेल भी भेजे जायेंगे.
कैसे करें आवेदन : प्रवेश के इच्छुक छात्र नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 10 फरवरी, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://ftii.ac.in/p/ftii-online-1/basic-course-in-artificial-intelligence-ai-in-visual-media-3-08-march-2025-online-and-evening
आईआईटी गुवाहाटी से एमबीए करने का मौका
संस्थान : स्कूल ऑफ बिजनेस, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), गुवाहाटी.
कोर्स : दो वर्षीय फुल टाइम एमबीए प्रोग्राम (जुलाई 2025). कुल सीटों की संख्या 30 है.
योग्यता : अभ्यर्थी के पास कम से कम 60 प्रतिशत अंकों में बैचलर डिग्री अथवा मास्टर डिग्री होनी चाहिए.
प्रवेश : कैट स्कोर, बारहवीं एवं ग्रेजुएशन के अंकों और कार्यानुभव के आधार पर प्रदर्शन किया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन के साथ दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 8 फरवरी, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://iitg.ac.in/acad/admission/pg_admission/mba.php
कॉमर्स में पीएचडी के लिए करें आवेदन
संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स, कलकत्ता विश्वविद्यालय, कोलकाता.
कोर्स : कॉमर्स में पीएचडी प्रोग्राम (सत्र 2025).
योग्यता : मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ कॉमर्स में मास्टर डिग्री होनी चाहिए.
प्रवेश : लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा. 50 अंक की लिखित परीक्षा एवं 50 अंक का इंटरव्यू होगा.
कैसे करें आवेदन : निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन नोटिफिकेशन में दिये गये पते पर भेजें.
अंतिम तिथि : 12 फरवरी, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/caluniv/admission/phd-commerce-2025.pdf
वीडियो एडिटिंग के बेसिक कोर्स में लें प्रवेश
संस्थान : भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई), पुणे.
कोर्स : वीडियो एडिटिंग में बेसिक कोर्स. इस शॉर्ट टर्म कोर्स का संचालन एफटीआईआई पुणे के सेंटर फॉर ओपन लर्निंग के तहत 17 से 29 मार्च, 2025 तक विजय तेंदुलकर राइटर्स एकेडमी, पुणे में किया जायेगा. कोर्स की कुल सीटें 12 हैं और माध्यम इंग्लिश एवं हिंदी है.
योग्यता : कोर्स में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का बारहवीं पास होना आवश्यक है.
प्रवेश : पहले आएं पहले पाएं आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : कोर्स के नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 17 फरवरी, 2025
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.ftii.ac.in/p/vtwa/basic-course-in-video-editing-in-pune-17-29-march-2025
इसे भी पढ़ें : Weekly Current Affairs 2025 : पढ़ें 30 जनवरी से 5 फरवरी तक का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स
बिहार में MBBS और BDS कोर्स के लिए दाखिले की आज अंतिम तारीख, भूल से भी न करें ये गलती
IIT-IIM नहीं! DU के इस कॉलेज ने चौंकाया, Placement में 520 से ज्यादा JOB ऑफर, इतना रहा Highest Package
काउंसलिंग पर रोक! Medical College में कैसे मिलेगा एडमिशन? अब नया Schedule जारी करेगा MCC
UPTAC Counselling 2025: राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, देखें रिपोर्टिंग और Fees की जानकारी