Admission Alerts 2024 : आईआईटी खड़गपुर में एग्जीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम, आईआईटी जम्मू में पीएचडी एवं कलकत्ता विश्वविद्यालय में रेडियो फिजिक्स एवं इलेक्ट्रॉनिक्स में पीएचडी के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है.
आईआईटी खड़गपुर के एग्जीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम में लें प्रवेश
संस्थान : विनोद गुप्ता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), खड़गपुर.
कोर्स : एग्जीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम. यह एक दो वर्षीय प्रोग्राम है, जिसे कोलकाता और जमशेदपुर सेंटर में संचालित किया जायेगा.
योग्यता : अभ्यर्थी के पास इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी में फर्स्ट क्लास बैचलर डिग्री अथवा साइंस, इकोनॉमिक्स या कॉमर्स (मैथमेटिक्स या स्टेटिस्टिक्स में बैचलर डिग्री के साथ) फर्स्ट क्लास मास्टर डिग्री के साथ कम से कम तीन वर्ष का कार्यानुभव रखनेवाले अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
प्रवेश : लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा.
कैसे करें आवेदन : आईआईटी खड़गपुर की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 22 सितंबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://som.iitkgp.ac.in/pdf/VGSOM_MBA%20PROGRAMMEPartTimetwoYear%20Programme%20Brochure%2029%20Aug%28Final%291.pdf
आईआईटी जम्मू में पीएचडी के लिए करें आवेदन
संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) जम्मू.
कोर्स : पीएचडी प्रोग्राम (अकादमिक सत्र 2024-25)- बायो साइंस एंड बायो इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज, मटेरियल इंजीनियरिंग, मैथमेटिक्स, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, फिजिक्स में.
योग्यता : बेहतरीन अकादमिक रिकॉर्ड के साथ इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.
प्रवेश : लिखित परीक्षा/ इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 22 सितंबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://iitjammu.ac.in/Programme/phdadmissions/2024/PhD%20Advertisment%20Jan%20session%202024-25.pdf
रेडियो फिजिक्स एवं इलेक्ट्रॉनिक्स में करें पीएचडी
संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ रेडियो फिजिक्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, कलकत्ता विश्वविद्यालय.
कोर्स : पीएचडी (टेक) प्रोग्राम- 2024- रेडियो फिजिक्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स में.
योग्यता : मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों में संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
प्रवेश : एडमिशन टेस्ट एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा.
अंतिम तिथि : 24 सितंबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/caluniv/admission/PhD-RPE-Tech-2024.pdf
इसे भी पढ़ें : Career Story : स्क्रीनप्ले राइटिंग में लिखें अपना फ्यूचर
बिहार में MBBS और BDS कोर्स के लिए दाखिले की आज अंतिम तारीख, भूल से भी न करें ये गलती
IIT-IIM नहीं! DU के इस कॉलेज ने चौंकाया, Placement में 520 से ज्यादा JOB ऑफर, इतना रहा Highest Package
काउंसलिंग पर रोक! Medical College में कैसे मिलेगा एडमिशन? अब नया Schedule जारी करेगा MCC
UPTAC Counselling 2025: राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, देखें रिपोर्टिंग और Fees की जानकारी