Best BTech College 2025: Google-Apple जैसी कंपनियां दे रहीं प्लेसमेंट, इस काॅलेज में मिला Admission तो लाइफ सेट

Best BTech College 2025: IIT Hyderabad को 2025 में भारत का बेस्ट BTech कॉलेज माना जा रहा है, जहां से स्टूडेंट्स को Google, Apple, Amazon जैसी कंपनियों में करोड़ों के पैकेज मिल रहे हैं. यहां की पढ़ाई, रिसर्च और प्लेसमेंट सिस्टम इतना स्ट्रॉन्ग है कि एक बार एडमिशन मिल गया तो करियर सेट हो जाता है. जो भी इंजीनियरिंग का सपना देख रहे हैं, उनके लिए ये कॉलेज टॉप चॉइस है.

By Shubham | July 21, 2025 3:01 PM
an image

Best BTech College 2025 IIT Hyderabad: अगर 12वीं के बाद आप इंजीनियरिग में भविष्य देख रहे हैं तो उसके सबसे जरूरी सही काॅलेज का चुनाव है. इंजीनियरिं के लिए बेस्ट बीटेक काॅलेज की बात की जाए तो इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी टाॅप पर रहते हैं. हालांकि उनमें भी रैंकिंग के हिबास से एडमिशन का प्रोसेस देखा जाता है. टाॅप आईआईटी से निकलने के बाद कैंडिडेट्स को Google और Apple में करोड़ों के सैलरी पैकेज पर जाॅब मिल जाती है. अगर आप भी बेस्ट बीटेक काॅलेज की तलाश में हैं तो Best BTech College 2025 IIT Hyderabad के बारे में यहां बताया जा रहा है.

Best BTech College 202: इस वर्ष हुई थी स्थापना 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, IIT हैदराबाद (IITH) 2008 में स्थापित, न सिर्फ़ देश के टॉप इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट्स में शामिल है बल्कि खासकर नए IITs में क्वॉलिटी, प्लेसमेंट और आधुनिक सुविधाओं में शीर्ष स्थान रखता है.

यह भी पढ़ें- Success Story: पिता को पहला सैल्यूट और नम हो गई आंखें…तीसरी पीढ़ी की बेटी बनी Army Officer

IIT Hyderabad: मुख्य कोर्स 

Best BTech College 2025 IITH बीटेक में कई ब्रांच हैं जिनसे कोर्स कंप्लीट करने के बाद करियर को उड़ान दे सकते हैं-

  • कंप्यूटर साइंस & इंजीनियरिंग (CSE) – उच्चतम प्लेसमेंट, खुली रिसर्च पाइपलाइन
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस, साइबर सुरक्षा, IoT – इंडस्ट्री-ओरिएंटेड, प्रोजेक्ट व इंटर्नशिप शामिल employsys.com
  • इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, केमिकल, बायोटेक, मटेरियल साइंस, इंजीनियरिंग फिजिक्स – मजबूत मूलभूत तकनीकी शिक्षा, औद्योगिक कनेक्टिविटी

प्लेसमेंट और हाई सैलरी पैकेज (Best BTech College 2025)

IITH की प्लेसमेंट रिपोर्ट 2023-24 के अनुसार प्लेसमेंट और हाई सैलरी पैकेज के आंकड़ें इस प्रकार हैं-

प्लेसमेंटसैलरी
प्लेसमेंट प्रतिशत74.5% (B.Tech)
औसत पैकेज22.5 LPA 
उच्चतम घरेलू ऑफर90 LPA (CSE) 

IIT Hyderabad के टॉप रिक्रूटर्स (Best BTech College 2025)

IIT Hyderabad में प्लेसमेंट की बात की जाए तो टाॅप रिक्रूटर्स में Google, Microsoft, Amazon, Apple, Qualcomm, TSMC, IBM, Goldman Sachs, Intel आदि कंपनियां शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- Sugarcrete School: Waste से Wonder तक…गन्ने के कचरे से बना देश का पहला स्कूल

एडमिशन, फीस और रैंकिंग

  • प्रवेश: JEE Advanced के माध्यम से, कोटा अनुसार JoSAA प्रक्रिया 
  • फीस: लगभग 1 लाख प्रति सेमेस्टर (जनरल/OBC), आरक्षित वर्गों को राहत
  • रैंकिंग: NIRF‑2024 में इंजीनियरिंग में 8वां स्थान. 

नोट-Best BTech College 2025 IIT Hyderabad की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. एडमिशन, फीस और कोर्स संबंधित जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट जरूर देखें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version