इतिहास और फैकल्टी (Best BTech College 2025)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, IIT Kharagpur की शुरुआत 1951 में हुई थी और यह भारत का पहला IIT है. यहां पढ़ाई का माहौल रिसर्च-ओरिएंटेड और इंडस्ट्री-फ्रेंडली है. देश-विदेश के प्रोफेसर यहां लेक्चर देने आते हैं और स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका मिलता है.
टॉप BTech कोर्स (Best BTech College 2025)
- Computer Science & Engineering (CSE)
- Electrical Engineering
- Mechanical Engineering
- Aerospace Engineering
- Civil Engineering
- Artificial Intelligence (AI) & Data Science
- Electronics & Communication Engineering (ECE)
शानदार प्लेसमेंट (Best BTech College 2025)
IIT Kharagpur के स्टूडेंट्स को हर साल टॉप कंपनियों से हाई पैकेज मिलते हैं. 2024 में BTech स्टूडेंट्स का औसत पैकेज 18 से 25 लाख प्रति वर्ष था, जबकि इंटरनेशनल ऑफर 1 करोड़ से ज्यादा तक भी पहुंचे.
IIT Kharagpur टॉप रिक्रूटर्स (Best BTech College 2025)
- Google
- Microsoft
- Amazon
- Goldman Sachs
- Samsung R&D
- Adobe
- Tata Steel
- Qualcomm
- Flipkart
- Infosys
IIT Kharagpur में एडमिशन कैसे लें? ((Best BTech College 2025)
IIT Kharagpur में BTech में दाखिला JEE Advanced के जरिए होता है. पहले आपको JEE Mains और फिर JEE Advanced क्वालिफाई करना होता है. इसके बाद JoSAA काउंसलिंग के जरिए सीट अलॉट होती है.
नोट- Best BTech College 2025 IIT Kharagpur की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. एडमिशन लेने से पहलें कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें.
यह भी पढ़ें- BPSC Special Teacher Recruitment 2025: बिहार स्पेशल स्कूल टीचर के इतने पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
इसे भी पढ़ें- UGC NET 2025 City Slip OUT: यूजीसी नेट की एग्जाम सिटी स्लिप जारी, Admit Card और परीक्षा पर है ये अपडेट