50, 100 नहीं, 178 साल पुराना है ये कॉलेज, करोड़ों के प्लेसमेंट के साथ JEE टॉपर्स की पहली पसंद
Best BTech College 2025: भारत का सबसे पुराना इंजीनियरिंग कॉलेज सिर्फ इतिहास में नहीं, प्लेसमेंट में भी सबसे आगे है. IIT Roorkee जो 178 साल पुराना है और आज भी करोड़ों के पैकेज और रिसर्च में टॉप पर है. यही वजह है कि JEE टॉपर्स की पहली पसंद अब IIT Roorkee बन चुकी है. जानिए क्यों ये कॉलेज बना है पहली चॉइस.
By Shubham | July 6, 2025 7:57 PM
Best BTech College 2025 IIT Roorkee in Hindi: जब भी भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की बात होती है तो ज्यादातर लोग सीधे IIT Bombay या IIT Delhi का नाम लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे पुराना और ऐतिहासिक इंजीनियरिंग संस्थान 178 साल पहले बना था? हम आपको बता रहे हैं IIT Roorkee के बारे में, जिसे कभी Thomason College of Civil Engineering कहा जाता था. आज भी यह संस्थान JEE टॉपर्स की पहली पसंद बना हुआ है. आइए जानें Best BTech College 2025 के बारें में विस्तार से.
IIT Roorkee: भारत का सबसे पुराना इंजीनियरिंग संस्थान
Best BTech College 2025
जानकारी
स्थापना वर्ष
1847
पुराना नाम
Thomason College of Civil Engineering
IIT का दर्जा मिला
2001 में
लोकेशन
रुड़की, उत्तराखंड
आधिकारिक वेबसाइट
iitr.ac.in
नोट- IIT Roorkee के बारे में जानकारी रिपोर्ट्स और संस्थान की वेबसाइट से ली गई है. संस्थान की पहचान उसकी शिक्षा की गुणवत्ता, रिसर्च एक्सीलेंस और मजबूत प्लेसमेंट रिकॉर्ड से है. प्रभात खबर की टीम ने इसमें खुद से कुछ नहीं जोड़ा है.
JEE टॉपर्स की पहली पसंद क्यों?
2023–24 प्लेसमेंट सीज़न में कई छात्रों को 2 से 2.5 करोड़ तक के इंटरनेशनल पैकेज मिला.
Google, Microsoft, Apple, Goldman Sachs जैसी कंपनियों की लगातार भागीदारी.
Core Branches के साथ-साथ Non-Core सेक्टर्स में भी जबरदस्त प्लेसमेंट.