कैसा होता है NIT जमशेदपुर का प्लेस्मेंट? (NIT Jamshedpur Placement)
एनआईटी जमशेदपुर का ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल संस्थान से पास होने वाले छात्रों के प्लेसमेंट की पूरी प्रक्रिया को संचालित करता है. यह देश की बड़ी कंपनियों और संस्थानों के साथ मिलकर छात्रों के लिए इंटर्नशिप और ट्रेनिंग प्रोग्राम भी तैयार करता है. प्लेसमेंट सेल देश की करीब 100 से अधिक कंपनियों से संपर्क में रहता है, जो कोर इंजीनियरिंग, आईटी, मैन्युफैक्चरिंग, कंसल्टेंसी, फाइनेंस, मैनेजमेंट और रिसर्च जैसे क्षेत्रों से आती हैं. सेल ग्रुप डिस्कशन, टेस्ट और इंटरव्यू के लिए जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक सुविधा भी उपलब्ध कराता है. प्लेसमेंट सीजन पूरे साल चलता है, जिसमें प्री-प्लेसमेंट टॉक से लेकर इंटरव्यू, रिजल्ट और ऑफर लेटर तक की सारी जानकारी प्लेसमेंट सेल के जरिए साझा की जाती है. इसमें ग्रेजुएट, पोस्ट-ग्रेजुएट और पीएचडी छात्रों की प्रतिनिधि कमेटी भी सक्रिय भूमिका निभाती है.
कितनी है फीस? (NIT Jamshedpur Fees)
एनआईटी जमशेदपुर में बी.ई./बी.टेक कोर्स की कुल फीस उस स्पेशलाइजेशन पर निर्भर करती है, जिसे छात्र चुनते हैं. इस कोर्स की कुल अवधि 4 वर्ष है और इसकी अनुमानित फीस 5,00,000 रुपए है. इसमें ट्यूशन फीस, रिफंडेबल और नॉन-रिफंडेबल डिपॉजिट आदि शामिल हैं. इसके अलावा हाॅस्टल की फीस 1.5 लाख रुपए सालाना है.
Note: इस लेख में दी गई जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है. फीस स्ट्रक्चर समय के साथ बदलता रहता है. प्रभात खबर किसी भी जानकारी का ठोस दावा नहीं करता है. छात्रों को यह सलाह दी जाती है कि वे एडमिशन लेते समय ऑफिशियल वेबसाइट जरूर चेक लें.