भारत ही नहीं दुनिया का बेस्ट कॉलेज, दाखिले के लगती है लंबी लाइन, पॉकेट मनी जितनी है फीस

Best MBBS College AIIMS Delhi: दिल्ली एम्स भारत के बेस्ट मेडिकल कॉलेज में से एक है. इस कॉलेज में दाखिला लेने के लिए लंबी लाइन लग जाती है. टॉपर्स की पहली पसंद है ये कॉलेज. आइए, जानते हैं दिल्ली एम्स की रैंकिंग क्या है, क्यों ये टॉपर्स की पहली पसंद है, यहां की फीस कितनी है और यहां दाखिला पाने के लिए क्या योग्यता चाहिए.

By Shambhavi Shivani | July 26, 2025 3:02 PM
an image

Best MBBS College AIIMS Delhi: एमबीबीएस, बीडीएस व अन्य मेडिकल कोर्सेज में दाखिले के लिए नीट यूजी के तहत एमसीसी की ओर से काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है. ऐसे छात्र जो नीट यूजी परीक्षा में सफल हो गए हैं, वे कॉलेज की बेस्ट एमबीबीएस कॉलेज (Best MBBS College) की तलाश में हैं. वहीं ऐसे छात्र जो अगले वर्ष नीट यूजी परीक्षा देने वाले हैं, वे भी बेस्ट कॉलेज की तलाश में जुट गए हैं. बता दें कि एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए एम्स दिल्ली सबसे बेस्ट माना जाता है. नीट टॉपर्स की पहली पसंद है ये कॉलेज. आइए जानते हैं कि किन कारणों से एम्स दिल्ली MBBS के लिए बेस्ट कॉलेज माना जाता है. 

AIIMS Delhi NIRF Ranking 2025: दिल्ली एम्स रैंकिंग 

भारत के बेस्ट कॉलेजों की लिस्ट में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS Delhi Ranking), दिल्ली टॉप पर है. NIRF रैंकिंग 2024 में एम्स दिल्ली को रैंक 1 मिला है.

वहीं वर्ल्ड रैंकिंग की बात करें तो न्यूजवीक और स्टेटिस्टा द्वारा ‘विश्व के सर्वश्रेष्ठ अस्पताल 2025’ की रैंकिंग में AIIMS Delhi 97वें स्थान पर है. एम्स दिल्ली को विश्व के शीर्ष अस्पतालों में शामिल किया गया है.

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 की चिकित्सा रैंकिंग में एम्स दिल्ली को विश्व में 127वें स्थान पर रखा गया था. साथ ही यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट ने इसे अपनी सर्वश्रेष्ठ वैश्विक विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में 897वें स्थान पर रखा है. 

NEET UG Toppers: पिछले कई सालों के नीट टॉपर की पहली पसंद 

नीट यूजी 2023 के परिणाम में संयुक्त रूप से दो टॉपर रहे, प्रबंजन जे और बोरा वरुण चक्रवर्ती, दोनों ने एम्स दिल्ली चुनने की इच्छा जताई थी. दोनों ने 720 में से 720 रैंक हासिल करके AIR -1 स्थान हासिल किया था. द हिंदू की एक रिपोर्ट के अनुसार, नीट यूजी 2023 के टॉपर प्रंबजन जे (तमिलनाडु) ने एम्स दिल्ली एम्स में पढ़ने की इच्छा जताई थी. 

नीट यूजी 2022 की टॉपर तनिष्का ने भी दिल्ली एम्स को चुना. उन्होंने कार्डियो, न्यूरो जैसे ब्रांच में विशेष रूचि जाहिर की थी. वर्ष 2021 नीट यूजी टॉपर मृणाल कुटेरी ने एआईआर रैंक 1 हासिल किया था. उन्होंने 720 में से 720 अंक हासिल किए थे. वे एम्स दिल्ली से MBBS की डिग्री हासिल कर रहे हैं. इसी तरह वर्ष 2020 के टॉपर सोएब अफ्ताब ने भी एम्स दिल्ली को चुना था.  

AIIMS Success Story: एम्स सक्सेस स्टोरी 

डॉ गौतम शर्माकार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर हैं दिल्ली एम्स के Centre For Integrative Medicine and Research AIIMS Delhi के इन चार्ज हैं. उन्होंने AIIMS से कार्डियोलॉजी में डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD) किया है. 

वहीं ऐसे अन्य कैंडिडेट्स हैं जो दिल्ली एम्स से पढ़ाई करने के बाद आज अच्छे संस्थान के साथ काम कर रहे हैं. हिमांशु शेखर ने दिल्ली एम्स से Ophthalmology में एमडी की डिग्री हासिल की थी. वे अभी Dr.  Rajendra Prasad Centre for Ophthalmic Sciences के लिए काम कर रहे हैं. 

AIIMS Delhi Fees: कितनी है एम्स दिल्ली की फीस?

आधिकारिक वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक MBBS कोर्स के लिए एम्स दिल्ली की फीस-

अकैडमिक और अन्य फीस रुपये
ट्यूशन फीस 1350
हॉस्टल रेंट 999
हॉस्टल सिक्योरिटी रिफंडेबल 1000
रजिस्ट्रेशन फीस 25
लैबोरेट्री फीस 90

एम्स दिल्ली की फीस दो पार्ट में है, अकैडमिक और नॉन अकैडमिक जिसमें हॉस्टल, मेस, जिम आदि शामिल हैं. ऊपर बताई गई फीस की स्ट्रक्चर सिर्फ भारतीय नागरिक के लिए है और इसमें समय-समय पर बदलाव होता रहता है. ऐसे में लेटेस्ट फीस स्ट्रक्चर देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जिसका पता है aiims.edu

AIIMS Delhi Eligibility: यहां देखें योग्यता 

मिली जानकारी के अनुसार, एम्स दिल्ली में MBBS का कोर्स न्यूनतम 5.5 साल में पूरा होता है. इस दौरान अंतिम वर्ष में एक साल का अनिवार्य इंटर्नशिप भी शामिल है. एम्स दिल्ली में एमबीबीएस के लिए कुल 132 सीटें हैं. इसमें से भारतीय छात्रों के लिए कुल 125 सीटें हैं. वहीं विदेशी नागरिकों के लिए 7 सीट्स हैं. 

एमबीबीएस की फाइनल परीक्षा पास करने के बाद सभी कैंडिडेट्स का एम्स द्वारा मान्यता प्राप्त अस्पतालों और ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों में एक साल की इंटर्नशिप करना अनिवार्य है. इसके अलावा एम्स दिल्ली ICMR और अन्य ऐसी संस्था के साथ मिलकर इंटर्नशिप प्रोग्राम चलाती है. 

यह भी पढ़ें- Best MBBS College: ये हैं देश के टॉप 20 MBBS कॉलेज, एडमिशन के लिए होती है धक्का-मुक्की

यह भी पढ़ें- Best MBBS College: 7 से 10 हजार में कर सकते हैं एमबीबीएस की पढ़ाई, देखें भारत के सबसे सस्ते और बेस्ट मेडिकल कॉलेज की लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version