Best MBBS College: कम फीस, बेहतरीन प्लेसमेंट! MBBS के लिए बेस्ट माना जा रहा झारखंड का ये सरकारी कॉलेज
Best MBBS College: PMCH Dhanbad झारखंड का एक प्रमुख सरकारी मेडिकल कॉलेज है, जहां कम फीस में MBBS कोर्स कराया जाता है. यहां शानदार प्लेसमेंट, स्कॉलरशिप सुविधा और आधुनिक हॉस्टल की व्यवस्था है. NEET कटऑफ के आधार पर एडमिशन होता है.
By Pushpanjali | June 17, 2025 1:27 PM
Best MBBS College: अगर आप मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं और एक ऐसे कॉलेज की तलाश में हैं जहां कम फीस में बेहतरीन शिक्षा और प्लेसमेंट की गारंटी मिले, तो झारखंड का PMCH, धनबाद आपके लिए बेस्ट विकल्प हो सकता है. यह कॉलेज न सिर्फ झारखंड, बल्कि पूरे पूर्वी भारत में अपनी गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा, अनुभवी फैकल्टी और अत्याधुनिक सुविधाओं के लिए जाना जाता है. सरकारी कॉलेज होने के चलते यहां की फीस काफी किफायती है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्र भी डॉक्टर बनने का सपना साकार कर सकते हैं. साथ ही यहां से पासआउट हुए छात्रों को देश के बड़े अस्पतालों और सरकारी संस्थानों में शानदार प्लेसमेंट के मौके मिलते हैं. इस लेख में जानिए PMCH Dhanbad की खासियत, एडमिशन प्रक्रिया, फीस स्ट्रक्चर और प्लेसमेंट से जुड़ी जरूरी जानकारियां.
PMCH Dhanbad NEET कटऑफ 2025
छात्र PMCH धनबाद में एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन NEET स्कोर के आधार पर ले सकते हैं. PMCH Dhanbad NEET Cutoff 2023 के अनुसार, AI (All India) कोटा के तहत राउंड 4 में सभी कैटेगरी के लिए MBBS कोर्स की ओवरऑल कटऑफ रैंक 9573 से 123547 के बीच रही. NEET परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए MBBS सबसे पहली पसंद होती है. साल 2023 में जनरल कैटेगरी के छात्रों के लिए AI कोटा के तहत MBBS कोर्स की क्लोजिंग रैंक राउंड 4 में 9573 से 21819 के बीच थी.
PMCH Dhanbad NEET MBBS कटऑफ ट्रेंड्स
कैटेगरी
2023 (AI)
2022 (AI)
2021 (AI)
EWS
14362
–
6630
जनरल
21819
17782
6269
OBC
21844
18995
9231
SC
101542
62773
56196
ST
123547
99742
83131
कितनी है फीस?
ट्यूशन फीस: PMCH धनबाद में MBBS कोर्स के लिए वार्षिक ट्यूशन फीस लगभग ₹9,800 प्रति वर्ष है.
हॉस्टल फीस: कॉलेज में हॉस्टल की सुविधा भी उपलब्ध है, जिसकी फीस मात्र 4,800 प्रति वर्ष है.
यूनिवर्सिटी फॉर्म शुल्क: हर वर्ष फाइनल एग्जाम के समय छात्रों को यूनिवर्सिटी फॉर्म के लिए ₹5,050 का अतिरिक्त भुगतान करना होता है.
छात्रवृत्ति (Scholarship) की सुविधा: छात्र यहां केंद्रीय सरकार द्वारा वित्तपोषित स्कॉलरशिप्स या राज्य सरकार की ई-कल्याण स्कॉलरशिप का लाभ भी ले सकते हैं, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को काफी राहत मिलती है.
Note: इस लेख में दी गई जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है. फीस स्ट्रक्चर समय के साथ बदलता रहता है. प्रभात खबर किसी भी जानकारी का ठोस दावा नहीं करता है. छात्रों को यह सलाह दी जाती है कि वे एडमिशन लेते समय ऑफिशियल वेबसाइट जरूर चेक लें.