Best Teacher Training Colleges in Kolkata यहां देखें लिस्ट
Best Teacher Training Colleges in Kolkata: टीचिंग में करियर बनाने के लिए उम्मीदवारों को टीचर ट्रेनिंग से जुड़े कोर्स जैसे बीएड, बीपीएड इत्यादि कोर्स को पूरा करने के लिए टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में दाखिला लेना पड़ता है जहां से वे इस कोर्स को पूरा कर सकते हैं.आज हम आपको बताएंगे कोलकाता में उपलब्ध बेस्ट टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों के बारे में.
By Pranav Aditya | August 2, 2024 7:26 PM
Best Teacher Training Colleges in Kolkata: वेस्ट बंगाल की राजधानी कोलकाता में बीएड के लिए के लगभग 120 से ज्यादा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज मौजूद हैं. इसमें सरकारी, निजी हर तरह के कॉलेज शामिल है.आपको बता दें टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में मुख्य रूप से ऐसे उम्मीदवार नामांकन लेते है जिनको अपना करियर टीचिंग में बनाना होता है.टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों में टीचिंग में राह बनाने के लिए उम्मीदवारों के लिए कई तरह के कोर्सेस उपलब्ध है.आज हम आपको बताएंगे वेस्ट बंगाल की राजधानी कोलकाता(सिटी ऑफ जॉय) में उपलब्ध बेस्ट टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों के बारे में.
यहां देखें टीचिंग में करियर बनाने के उपलब्ध कोर्सेस
•बीएड (बैचलर ऑफ एजुकेशन) : टीचिंग के क्षेत्र में आने के लिए युवाओं के बीच यह कोर्स काफी चर्चित है. पहले यह कोर्स एक साल का हुआ करता था, 2015 के बाद से यह कोर्स दो साल का कर दिया गया. इस कोर्स में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है.इस कोर्स को पूरा करके उम्मीदवार प्राइमरी, अपर प्राइमरी और हाई स्कूल में शिक्षक के रूप में पढ़ाने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं.
•डीएड (डिप्लोमा इन एजुकेशन) : डिप्लोमा इन एजुकेशन, यह लोकप्रिय कोर्स दो साल का होता है.मुख्य रूप से ये कोर्स बिहार और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में प्राइमरी शिक्षक बनने के लिए संचालित किया जाता है.
•बीपीएड (बैचलर इन फिजिकल एजुकेशन): फिजिकल एजुकेशन के शिक्षक के तौर पर करियर बनाने के लिए यह कोर्स किया जा सकता है. निजी और सरकारी स्कूलों में बड़े पैमाने पर फिजिकल टीचरों की डिमांड है.12वीं के बाद यह तीन वर्षीय कोर्स कर सकते हैं.
Best Teacher Training Colleges in Kolkata: यहां देखें कोलकाता के बेस्ट टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों की लिस्ट