BHU ADMISSION 2025: Counselling के बाद पहली लिस्ट में नहीं तो क्या करें? CUET अंकों से बदलते हैं आंकड़ें!

BHU ADMISSION 2025 in Hindi: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए CUET 2025 स्कोर के आधार निर्भर है. कई कोर्स के लिए एडमिशन प्रोसेस और कटऑफ अलग-अलग होती है अंकों के आधार पर. अगर आप भी बीएचयू में एडमिशन का प्रोसेस देख रहे हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ें.

By Shubham | July 8, 2025 1:16 PM
an image

BHU ADMISSION 2025 in Hindi: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (Banaras Hindu University-BHU) में एडमिशन लेने का सपना लाखों छात्रों का होता है लेकिन जब पहली काउंसलिंग लिस्ट में नाम नहीं आता तो परेशानी आती है. खासकर CUET 2025 स्कोर के आधार पर जब सीटों का गणित लगातार बदलता है तो समझना जरूरी है कि अला कदम क्या होना चाहिए. अगर आप भी बीएचयू में एडमिशन का प्रोसेस देख रहे हैं तो इस लेख में आपको बताएंगे कि BHU में पहली लिस्ट में नाम न आने पर क्या करें और एडमिशन प्रोसेस.

BHU ADMISSION 2025: कितना स्कोर है जरूरी?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, BHU में एडमिशन पूरी तरह CUET UG 2025 के स्कोर पर आधारित है. हर विषय और कैटेगरी का कटऑफ अलग होती होती है और जो पहले की लिस्ट में हाई रहता है लेकिन बाद की लिस्टों में गिर सकता है. कई बार General कैटेगरी के छात्रों को पहले राउंड में मौका नहीं मिलता लेकिन 2nd या 3rd राउंड में सीट मिल जाती है. CUET स्कोर 700 से अधिक वालों की संख्या अधिक है, लेकिन सीटें सीमित होती हैं, इसलिए मेरिट हर राउंड में बदलती है. अगर आपके स्कोर थोड़े कम हैं लेकिन कटऑफ के आस-पास हैं तो आगे की लिस्ट्स जरूर चेक करते रहें.

इसे भी पढ़ें- BCom vs BCom Hons 2025: बीकॉम और बीकॉम ऑनर्स में अंतर क्या है? कोर्स और Admission की डिटेल यहां देखें

BHU काउंसलिंग में कितनी लिस्ट आती हैं?

BHU आमतौर पर 3 से 5 काउंसलिंग लिस्ट जारी करता है. आपको अपने अंकों के आधार पर पहली या दूसरी लिस्ट में ही एडमिशन के लिए सोचना चाहिए. यहां देखें-

राउंडस्थिति
1st Merit ListHighest CUET scorers
2nd और 3rd ListMedium scorers का मौका
Mop-up Roundबची हुई सीटें.

पहली लिस्ट में नाम नहीं आया तो क्या करें?

  • परेशान न हों और अगली लिस्ट का इंतजार करें
  • BHU की आधिकारिक वेबसाइट और पोर्टल पर नियमित लॉगिन करते रहें
  • CUET स्कोर के अनुसार अपने विकल्पों को अपडेट करें
  • दूसरी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेते हुए BHU की अगली लिस्ट का इंतजार रखें.

यह भी पढ़ें- Hansraj College CUET CutOff 2025: DU हंसराज कॉलेज में एडमिशन कितने स्कोर पर होगा? यहीं से पढ़े थे शाहरुख खान!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version